September 8, 2024
  • होम
  • Delhi: छठ पूजा के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों का रेलवे स्टेशनों पर हुजूम, सीटों के लिए हो रही मारा-मारी

Delhi: छठ पूजा के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों का रेलवे स्टेशनों पर हुजूम, सीटों के लिए हो रही मारा-मारी

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : November 14, 2023, 7:09 pm IST

नई दिल्लीः त्योहारों को लेकर घर आने-जाने वाले यात्रियों की भीड़ रेलवे स्टेशनों से लेकर बस स्टेशनों तक देखी जा सकती है। खासकर बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ ज्यादा है। क्योंकि बिहार में 19 और 20 नवंबर को छठ पूजा है। इसको लेकर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेंने भी चलाई गई है। इसके बाद भी सारी तैयारियां फीकी नजर आ रही है। ट्रेनों में सीट के लिए यात्री हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। खासकर जनरल डिब्बों में हाल बद से बदतर है। वहीं यात्रा करने के लिए महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

प्लेटफॉर्म टिकट की ब्रिक्री पर लगी रोक

छठ पूजा के लिए यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 18 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट ब्रिक्री पर रोक लगा दिया है। यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रही है। इसको देखते हुए दोनों स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट पर रोक लगा दिया गया है। दोनों स्टेशनों पर 18 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेगा। हालांकि स्टेशनों पर आई हेल्प यू काउंटर लगाया है जहां पर जरुरतमंदों को प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को ट्रेन में बैठाने जाने वाले सहयोगियों को यह सुविधा दी जाएगी।

भीड़ को देखते हुए शुरू किए गए स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों के भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 04650 अमृतसर से दरभंगा के लिए 16 नवंबर को चलाने का एलान किया है। इसी तरह स्पेशल ट्रेन संख्या 04640 श्रीमाता वैष्णो देवी से कटिहार के लिए 15 नवंबर को चलेगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल-पटना और नई दिल्ली-सहरसा जंक्शन के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

वहीं ट्रेन संख्या 02248 आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए 16 और 18 नवंबर को देर रात 12:30 बजे चलेगी। इसके अलावा ट्रेन 04016 नई दिल्ली से सहरसा के लिए 12, 15, 18 और 21 नवंबर को दोपहर 2:55 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन