नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कत्ल की साजिश के एक सनसनीखेज मामले को सुलझा लिया है. इस कत्ल में एक महिला को अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने करीब डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर पति की हत्या कराई थी. पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि हत्या में मृतक के सिर पर हथौड़ा मारकर वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस के मुताबिक, गुमराह करने के लिए आरोपी महिला ने लूट की झूठी कहानी सुनाई. लेकिन पुलिस को तहकीकात में पता चला कि हत्या के पीछे मृतक की पत्नी का हाथ है. आरोपी महिला का नाम चंद्रकला और सुपारी किलर का नाम जुम्मन है. पुलिस ने इस हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये हथौड़े को भी बरामद किया।
बीते 18 मई को रनहोला इलाके से दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में एक पीसीआर कॉल आई थी जिसमें पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां एक शख्स की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कमरे के अंदर बिस्तर पर एक शख्स की खून से लथपथ हालत में लाश पड़ी है. शुरुआती छानबीन में पुलिस को पता चला कि मृतक वीर बहादुर और उसकी दूसरी पत्नी चंद्रकला के बीच अक्सर विवाद रहता था.
दिल्ली पुलिस ने जब आरोपी बीवी चंद्रकला से पूछताछ की तो उस दौरान चंद्रकला ने पुलिस को बताया कि उसके घर में लुटेरे घुस आए थे और उन्होंने ही उसके पति की बेरहमी से हत्या की. साथ ही, घर में रखा कैश, सोने चांदी के गहने लेकर चंपत हो गए. पुलिस के मुताबिक आरोपी चंद्रकला बार-बार अपना बयान बदल रही थी. पुलिस ने शक जाहिर करते हुए आसपास के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. एक सीसीटीवी में पुलिस को इलाके का शातिर बदमाश जुम्मन भी नजर आया.
लिहाजा पुलिस ने आरोपी चंद्रकला के मोबाइल की डिटेल को खंगाला. जिसमें पता चला कि चंद्रकला और बदमाश जुम्मन के बीच पिछले कुछ हफ्तों में लगातार बात हुई है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने चंद्रकला को हिरासत में लिया और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने कत्ल की साजिश की पूरी कहानी पुलिस के सामने बयां कर दी. उसने बताया कि जुम्मन को डेढ़ लाख की सुपारी देकर उसने अपने पति की हत्या करा दी थी.
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…
सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। अपने आखिरी…
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के…
हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं, जिनका लोग आंख बंद करके आज तक पालन…