नई दिल्ली: पुलिस ने रोहिणी इलाके में चल रहे अवैध जिस्मफरोशी करने वालों का भंडाफोड़ किया है। इलाके के सेक्टर-2 में संजय नगर के एक घर में आरोपी धड़ल्ले से सेक्स रैकेट चला रहे थे. घर में चल रहा था सेक्स रैकेट पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया […]
नई दिल्ली: पुलिस ने रोहिणी इलाके में चल रहे अवैध जिस्मफरोशी करने वालों का भंडाफोड़ किया है। इलाके के सेक्टर-2 में संजय नगर के एक घर में आरोपी धड़ल्ले से सेक्स रैकेट चला रहे थे.
पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय (37) के तौर पर हुई है। गौरतलब है कि आरोपी ने गोरखधंधे के लिए तीसरी मंजिल पर किराए का मकान लिया हुआ था। जिसके बाद धड़ल्ले से यहां धंधा चल रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से भी गहन पूछताछ में लगी है.
रोहिणी जिला पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को उनकी टीम को सूचना मिली थी कि संजय नगर, सेक्टर-2, रोहिणी के कथित मकान में तीसरी मंजिल पर जिस्मफरोशी का धंधा चलाया जा रहा है।
पुलिस को सूचना मिलने के बाद तुरंत एक टीम को तैयार किया गया। लिहाजा मकान की तीसरी मंजिल पर एक पुलिस अधिकारी को ग्राहक बनाकर भेजा गया। वहां पहुंचकर ग्राहक की मुलाकात अजय से हुई। जिसके बाद दलाल अजय ने नकली ग्राहक से एक हजार रुपये की डिमांड में लड़की दिलाने की बात कही ।
दलाल अजय ने तीन लड़कियां उसे दिखा दी। इसके बाद अधिकारी ग्राहक ने बाहर मौजूद टीम को इशारा किया। मौके पर छापेमारी कर पुलिस ने अजय व बाकी तीन युवतियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई। पुलिस इनसे पूछताछ में लगी है.