Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Crime News: दिल्ली में तीसरा ड्रग सप्‍लायर अरेस्‍ट, पकड़ी गई उम्‍दा क्‍वाल‍िटी की हेरोइन, कीमत डेढ़ करोड़

Delhi Crime News: दिल्ली में तीसरा ड्रग सप्‍लायर अरेस्‍ट, पकड़ी गई उम्‍दा क्‍वाल‍िटी की हेरोइन, कीमत डेढ़ करोड़

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस के नॉर्थ ज‍िला पुल‍िस की नारकोटिक्स विभाग को ड्रग सप्‍लायर की ग‍िरफ्तारी में कामयाबी हास‍िल हुई है. आरोपी का नाम इमरान है ज‍िसके पास से उम्‍दा क्‍वाल‍िटी की 500 ग्राम की हेरोइन बरामद की गई है. इसकी कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई है.शख्‍स को उस समय गिरफ्तार […]

Advertisement
drug
  • May 10, 2022 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली पुल‍िस के नॉर्थ ज‍िला पुल‍िस की नारकोटिक्स विभाग को ड्रग सप्‍लायर की ग‍िरफ्तारी में कामयाबी हास‍िल हुई है. आरोपी का नाम इमरान है ज‍िसके पास से उम्‍दा क्‍वाल‍िटी की 500 ग्राम की हेरोइन बरामद की गई है. इसकी कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई है.शख्‍स को उस समय गिरफ्तार क‍िया गया जब वह स्कूटी से जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक, पुल‍िस इस मामले में पहले भी दो लोगों को ग‍िरफ्तार कर चुकी है. पुल‍िस ने तीसरे आरोपी को पूछताछ और सर्व‍िलांस के जर‍िए गिरफ्तार क‍िया है. आरोपी के ख‍िलाफ दर्ज FIR संख्या 170/22 पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले भी रवि और आमना नाम की दो आरोपियों को आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था.

इसी मामले में पुलिस की टेक्निकल सर्विलांस और तहकीकात के आधार पर पुलिस ने इमो उर्फ इमरान नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी स्कूटी से पुलिस ने लगभग आधा किलो हेरोइन बरामद की है. इन सभी की गिरफतारी के बाद अब पुल‍िस इनके बाकी साथ‍ियों की तलाश में तफ़तीश कर रही है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement