नई दिल्ली. बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को बिहार ले जाने के लिए दिल्ली की अदालत ने बिहार पुलिस को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड दी है. अब बिहार पुलिस 48 घंटे में अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश करेगी. बिहार पुलिस को पिछले दिनों अनंत सिंह के बाढ़ स्थित घर से एके-47 राइफल और कारतूस बरामद हुए थे. इसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. अनंत सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. अब कोर्ट ने बिहार पुलिस को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड की परमिशन दे दी है. पुलिस अनंत सिंह को अपनी कस्टडी में लेकर बिहार जाएगी और बाढ़ की कोर्ट में पेश करेगी.
इसस पहले शुक्रवार को अनंत सिंह ने नाटकीय घटनाक्रम के जरिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. बिहार पुलिस शुक्रवार को उन्हें लेने दिल्ली पहुंची थी.
इसके बाद अनंत सिंह को शनिवार को साकेत कोर्ट में पेश किया गया. बिहार पुलिस ने अनंत सिंह की कस्टडी और बिहार ले जाने की अनुमति मांगी. कोर्ट ने बिहार पुलिस को 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी है और दो दिन के भीतर बाढ़ कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.
दरअसल बिहार के बाढ़ स्थित अनंत सिंह के पैतृक घर से पुलिस को छापेमारी में एके-47 राइफल समेत कई अन्य हथियार और कारतूस मिले थे. अब बाढ़ कोर्ट में अनंत सिंह के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा.
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…