नई दिल्ली. बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को बिहार ले जाने के लिए दिल्ली की अदालत ने बिहार पुलिस को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड दी है. अब बिहार पुलिस 48 घंटे में अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश करेगी. बिहार पुलिस को पिछले दिनों अनंत सिंह के बाढ़ स्थित घर से एके-47 राइफल और कारतूस बरामद हुए थे. इसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. अनंत सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. अब कोर्ट ने बिहार पुलिस को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड की परमिशन दे दी है. पुलिस अनंत सिंह को अपनी कस्टडी में लेकर बिहार जाएगी और बाढ़ की कोर्ट में पेश करेगी.
इसस पहले शुक्रवार को अनंत सिंह ने नाटकीय घटनाक्रम के जरिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. बिहार पुलिस शुक्रवार को उन्हें लेने दिल्ली पहुंची थी.
इसके बाद अनंत सिंह को शनिवार को साकेत कोर्ट में पेश किया गया. बिहार पुलिस ने अनंत सिंह की कस्टडी और बिहार ले जाने की अनुमति मांगी. कोर्ट ने बिहार पुलिस को 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी है और दो दिन के भीतर बाढ़ कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.
दरअसल बिहार के बाढ़ स्थित अनंत सिंह के पैतृक घर से पुलिस को छापेमारी में एके-47 राइफल समेत कई अन्य हथियार और कारतूस मिले थे. अब बाढ़ कोर्ट में अनंत सिंह के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा.
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…