Anant Singh on Bihar Police Transit Remand: बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह को बिहार ले जाने के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बिहार पुलिस को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड की अनुमति दे दी है. बिहार पुलिस 48 घंटे के भीतर अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश करेगी. पिछले दिनों अनंत सिंह के बाढ़ स्थित पैतृक घर से छापेमारी मेें एके-47 समेत कई हथियार और कारतूस बरामद हुए थे, इसके बाद से अनंत सिंह को बिहार पुलिस तलाश कर रही थी. अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था जहां से उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया था.
नई दिल्ली. बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को बिहार ले जाने के लिए दिल्ली की अदालत ने बिहार पुलिस को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड दी है. अब बिहार पुलिस 48 घंटे में अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश करेगी. बिहार पुलिस को पिछले दिनों अनंत सिंह के बाढ़ स्थित घर से एके-47 राइफल और कारतूस बरामद हुए थे. इसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. अनंत सिंह ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. अब कोर्ट ने बिहार पुलिस को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड की परमिशन दे दी है. पुलिस अनंत सिंह को अपनी कस्टडी में लेकर बिहार जाएगी और बाढ़ की कोर्ट में पेश करेगी.
इसस पहले शुक्रवार को अनंत सिंह ने नाटकीय घटनाक्रम के जरिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. बिहार पुलिस शुक्रवार को उन्हें लेने दिल्ली पहुंची थी.
इसके बाद अनंत सिंह को शनिवार को साकेत कोर्ट में पेश किया गया. बिहार पुलिस ने अनंत सिंह की कस्टडी और बिहार ले जाने की अनुमति मांगी. कोर्ट ने बिहार पुलिस को 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी है और दो दिन के भीतर बाढ़ कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.
दरअसल बिहार के बाढ़ स्थित अनंत सिंह के पैतृक घर से पुलिस को छापेमारी में एके-47 राइफल समेत कई अन्य हथियार और कारतूस मिले थे. अब बाढ़ कोर्ट में अनंत सिंह के खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा.