नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1407 नए मामले सामने आए हैं, राजधानी में अब कोरोना की रफ्तार थमने लगी है. वहीं इस दौरान राजधानी में दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 4.72 फीसदी हो गई है. अब दिल्ली में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 5,955 पहुंच गई है.
कुछ दिनों की राहत के बाद से पिछले कुछ हफ़्तों से देश में कोरोना ने अपनी रफ़्तार फिर पकड़ ली है. राजधानी दिल्ली का हाल तो और बुरा है. यहाँ रोज़ाना हज़ार से ज्यादा कोरोना के नए मरीज़ सामने आ रहे हैं. वहीं अब एक्टिव मरीज़ों का आंकड़ा भी 7000 के करीब पहुँच रहा है. बात देश में कोरोना हालातों की करें तो यहाँ भी मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,805 नए मरीज़ सामने आए हैं. बता दें कि ये आंकड़ा 6 मई की तुलना में 7 फ़ीसदी से भी ज्यादा है.
देश में बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच एक बार फिर डराने वाली खबर सामने आ रही है. इजरायल की एक यूनिवर्सिटी ने रिपोर्ट पेश की है जिसके अनुसार इस गर्मी में एक बार फिर कोरोना बरपा सकता है. और इसके पीछे कोरोना के डेल्टा वैरिएंट नए सब वैरिएंट को जिम्मेदार बताया गया. रिपोर्ट को इस लिए चिंताजनक बताया जा रहा है क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा कोहराम डेल्टा वैरिएंट ने ही बरपाया था. बता दें कि इज़राइल की इस स्टडी को ‘द टोटल एनवायरमेंट’ मैगज़ीन में प्रकाशित किया गया है. मैगज़ीन में लिखा है कि डेल्टा ने उन सभी वैरिएंट को खत्म किया है जो कोरोना के शुरूआती दौर से लेकर दूसरी लहर तक आए थे. दूसरी ओर डेल्टा के बाद आया ओमिक्रॉन इस खतरनाक वैरिएंट को खत्म नहीं कर पाया है और ये फिर उभर सकता है.
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…