Delhi corona update: ऑड-ईवन के तर्ज पर दिल्ली में खुलेंगी दुकानें और मॉल, DDMA ने कोरोना की बेक़ाबू रफ़्तार के चलते लिया फैसला

Delhi corona update नई दिल्ली. Delhi corona update राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार बेकाबू हो गई है. बीते 24 घंटो में यहां कोरोना के 17000 से ज़्यादा मामलें सामने आए है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में सरकार ने कई पाबंदियां लगाई है लेकिन इन सब बावजूद भी लोग बेख़ौफ़ घूम […]

Advertisement
Delhi corona update: ऑड-ईवन के तर्ज पर दिल्ली में खुलेंगी दुकानें और मॉल, DDMA ने कोरोना की बेक़ाबू रफ़्तार के चलते लिया फैसला

Girish Chandra

  • January 7, 2022 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Delhi corona update

नई दिल्ली. Delhi corona update राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार बेकाबू हो गई है. बीते 24 घंटो में यहां कोरोना के 17000 से ज़्यादा मामलें सामने आए है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में सरकार ने कई पाबंदियां लगाई है लेकिन इन सब बावजूद भी लोग बेख़ौफ़ घूम रह है और संक्रमण के खतरे को बड़ा रहे है. DDMA को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज DDMA ने सख्त एक्शन लेते हुए सभी जिला अधिकारियो को ज़िले में नए निर्देश लागू करने को कहा है. इसके तहत अब गैर-जरूरी सामानों से जुड़े मॉल की दुकानों को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ऑड-ईवन के तर्ज पर खोलने के निर्देश दिए है.

एक साप्तहिक बाजार को अनुमति

DDMA के आदेश के मुताबिक हर क्षेत्र में केवल एक अधिकृत साप्ताहिक बाजार को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी। सभी जिला मेजिस्ट्रेट को DDMA ने 24 घंटे के भीतर अपने अधिकार क्षेत्र में सभी दुकानों की जांच करने के आदेश दिए है और जांच की वीडियो रिकॉर्ड कर उच्च अधिकारी को भेजने के लिए कहा है. नए आदेश के मुताबिक साप्ताहिक बाजार को सभी तीन नगर निगमों/एनडीएमसी/दिल्ली छावनी में कार्य करने की अनुमति दी जाएगी। सभी जिलाअधिकारियो को अपने क्षेत्र में बाजार, मॉल, रेस्तरां और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर कोरोना नियमों का पालन हो इसे सुंनिश्चित करने के आदेश दिए है.

यह भी पढ़ें:

Corona Update : देश में कोरोना का भयंकर विस्फोट, 24 घंटे में 58,097 नये केस, 534 की मौत

CDS Helicopter Accident जांच रिपोर्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी, कम ऊंचाई पर उड़ रहा था हेलिकॉप्टर

 

Advertisement