Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोरोना की बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में दो की मौत, 1042 पॉजिटिव केसेज़ आए सामने

कोरोना की बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में दो की मौत, 1042 पॉजिटिव केसेज़ आए सामने

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ते नज़र आ रहे हैं. पिछले कई दिनों से लगातार राजधानी में कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. आज (शुक्रवार) दिल्ली में कोरोना के 1042 मामले सामने आए, जबकि इस दौरान दो लोगों की कोरोना से मौत हुई. इसी के साथ, […]

Advertisement
कोरोना की बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में दो की मौत, 1042 पॉजिटिव केसेज़ आए सामने
  • April 22, 2022 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ते नज़र आ रहे हैं. पिछले कई दिनों से लगातार राजधानी में कोरोना मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. आज (शुक्रवार) दिल्ली में कोरोना के 1042 मामले सामने आए, जबकि इस दौरान दो लोगों की कोरोना से मौत हुई. इसी के साथ, राजधानी में पॉजिटिविटी रेट भी चार फीसदी के पार हो गया है.

बीते दिन भी राजधानी में कोरोना के 965 मामले दर्ज किए गए थे और एक शख्स ने जान गंवाई थी. दिल्ली सरकार जरूर कह रही है कि घबराने की ज़रूरत नहीं है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं, लेकिन बढ़ते मामलों ने राजधानी में पाबंदियों का दौर फिर से शुरू कर दिया है.

दिल्ली में कार में सफर करने वाले लोगों को राहत

शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में सार्वजिनक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया, इस आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले लोगों को 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. हालांकि सरकार ने अपने इस आदेश में प्राइवेट कार से यात्रा करने वाले लोगों को इससे राहत दी है. सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जो व्यक्ति अकेले अपनी प्राइवेट कार में यात्रा कर रहा है उस पर मास्क नहीं लगाने पर किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.

दिल्ली में कोरोना से मरने वाले 97 फीसदी लोगों में था ओमिक्रॉन

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हुए आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि देश में एक बार फिर कोरोना महामारी की वापसी हो गई है. बुधवार को देश में कोरोना के 2000 नए केस आए, इस कड़ी में राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके बाद बुधवार को अरविंद केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. वहीं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में जनवरी से मार्च तक कोविड 19 से मरने वालों के 97 प्रतिशत सैंपल्स में कोरोनावायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट था.

 

जहांगीरपुरी: सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी चलता रहा बुलडोजर, आदेश का पालन कराने पहुंची वृंदा करात

Advertisement