नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर से कोरोना का केंद्र बनती जा रही है. दक्षिणी, दक्षिण पूर्वी और मध्य दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के नए सब वैरिएंट बीए.5 के कुछ केस सामने आए हैं. हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसको लेकर कोई बड़ी चिंता जाहिर नहीं की है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण […]
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर से कोरोना का केंद्र बनती जा रही है. दक्षिणी, दक्षिण पूर्वी और मध्य दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के नए सब वैरिएंट बीए.5 के कुछ केस सामने आए हैं. हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसको लेकर कोई बड़ी चिंता जाहिर नहीं की है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के अधिकारी ने कहा कि नए सब-वैरिएंट के मामले जरूर सामने आए हैं. इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इनसे गंभीर संक्रमण नहीं देखा जा रहा है.
बता दें कि इस मामले में 17 जून को इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकाग) की बैठक में बातचीत हुई थी. कहा जा रहा है कि दक्षिण-पूर्वी और मध्य दिल्ली के पांच प्रतिशत सैंपल और दक्षिणी दिल्ली के 2% सैंपल में बीए.5 सब वैरिएंट के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा ज्यादातर सैंपलों में बीए.2 सब वैरिंट का संक्रमण पाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि नया सब-वैरिएंट ज्यादा आक्रमक हैं. लेकिन इस कारण कोई गंभीर बीमारी के मामले सामने नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि मुंबई में भी इस सब वैरिएंट के केस देखे गए हैं.
सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 628 नए मामले सामने आए, वहीं कोरोना से तीन लोगों की मौत की भी खबर है. बता दें कि कोरोना के 1011 मरीज इस दौरान ठीक भी हुए. जून महीने में अब तक दिल्ली में कोरोना के 25 हजार 130 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस दौरान 22 हजार 134 लोग ठीक भी हुए हैं. और कोरोना से मरने वालों की संख्या 46 हो गई है.
भारत स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के पिछलें 24 घंटे में 11,793 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 27 लोगों की मौत हुई है
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें