Advertisement

दिल्ली: राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस सत्याग्रह

कांग्रेस सत्याग्रह: नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ और केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है। जिसमें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेता मौजूद है। अग्निपथ योजना वापस लेगी सरकार कांग्रेस नेता राहुल […]

Advertisement
दिल्ली: राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस सत्याग्रह
  • June 22, 2022 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कांग्रेस सत्याग्रह:

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ और केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है। जिसमें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेता मौजूद है।

अग्निपथ योजना वापस लेगी सरकार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्याग्रह में कहा कि किसानों के बारे में हमने कहा था कि मोदी जी को ये बिल(कृषि क़ानून) वापस लेने पड़ेंगे। अब कांग्रेस पार्टी कह रही है कि मोदी जी को ये अग्निपथ योजना को वापस लेना पड़ेगा। हिन्दुस्तान का हर युवा हमारे साथ इस काम में खड़ा मिल रहा है।

ईडी का मुझ पर कोई असर नहीं

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ईडी और ऐसी एजेंसियों का मुझ पर कोई असर नहीं, मुझसे पूछताछ करने वाले अधिकारी भी समझ गए कि कांग्रेस पार्टी के नेता को डरा कर दबाया नहीं जा सकता।

देश की सेना कमजोर कर रही सरकार

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे देश की सेना को कमजोर कर रहे हैं और वे कहते हैं कि वे राष्ट्रवादी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को अग्निपथ योजना को वापस लेना होगा। भारत में युवा जानते हैं कि राष्ट्र को मजबूत करने के लिए सच्ची देशभक्ति की आवश्यकता होती है। हम सुनिश्चित करेंगे कि योजना निरस्त हो।

रिटायर के बाद युवाओं को नहीं मिलेगा रोजगार

राहुल गांधी ने आगे कहा कि वे (भाजपा) ‘एक रैंक, एक पेंशन’ की बात करते थे, लेकिन अब ‘न रैंक और न पेंशन’ है। युवा कड़ी मेहनत करेंगे और अपने घरों को वापस जाएंगे। रिटायर होने के बाद उन्हें कोई रोजगार नहीं मिलेगा।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement