दिल्ली: मूसेवाला की हत्या के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन

दिल्ली:

नई दिल्ली। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर पंजाब से दिल्ली तक लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। रविवार को हुए इस हत्याकांड के बाद मानसा सिविल अस्पताल के बाहर मूसेवाला के समर्थकों ने धरना दिया और विरोध-प्रदर्शन किया। इसी बीच आज राजधानी दिल्ली में भी हत्या को लेकर विरोध देखने को मिल रहा है। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मूसेवाला की हत्या के खिलाफ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया।

मनसा में बाजार बंद की अपील

बताया जा रहा है कि पंजाबी गायक मर्डर के बाद मनसा में लोग काफी नाराज हैं। मनसा शहर की व्यापार मंडल की संस्थाओं की ओर से लगातार लाउडस्पीकर बाजार बंद की अपील की जा रही है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी हो और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

मूसेवाला के पिता ने CM मान को लिखा पत्र

बता दें कि इससे पहले आज गायक के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में बलकौर सिंह ने मांग की है कि मूसेवाला हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से करवाई जाए। उन्होंने साथ में लिखा कि इस पूरे मामले में पंजाब सरकार सीबीआई और एनआईए का सहयोग करें।

माफी मांगे डीजीपी- बलकौर सिंह

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि उन पुलिस अधिकारियों से जवाब तलब किया जाए। जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला की पुलिस सुरक्षा की समीक्षा की थी। मूसेवाला के पिता ने डीजीपी पंजाब पर भी आरोप लगाते हुए लिखा कि उनके बेटे ने अपनी मेहनत से पंजाब के साथ दुनिया में अपना नाम रोशन किया लेकिन पंजाब पुलिस महानिदेशक उसकी हत्या को आपसी दुश्मनी और गैंगवार के साथ जोड़कर पेश कर रहे है। उन्होंने इसे लेकर डीजीपी पंजाब सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की भी मांग की।

डीजीपी ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब पुलिस के महानिदेशक वीके भावरा कल रात में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें डीजीपी ने बताया की मूसेवाला की हत्या आपसी दुश्मनी का परिणाम प्रतीत हो रहा है। उन्होंने सिंगर के हत्याकांड के बारे में कई अन्य जानकारियां भी बताई।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Tags

295295 sidhu moose wala295 sidhu moose wala download295 song sidhu moose walainvincible sidhu moose walasidhu moose walasidhu moose wala dead photosidhu moose wala deathsidhu moose wala death reasonsidhu moose wala hindi newssidhu moose wala latest newssidhu moose wala latest updatessidhu moose wala live newssidhu moose wala ripसिद्धू मूसेवालासिद्धू मूसेवाला मौत
विज्ञापन