September 20, 2024
  • होम
  • दिल्ली कोचिंग हादसा: एक्शन में गृह मंत्री शाह, घटना की जांच के लिए बनाई कमेटी

दिल्ली कोचिंग हादसा: एक्शन में गृह मंत्री शाह, घटना की जांच के लिए बनाई कमेटी

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : July 29, 2024, 9:48 pm IST

नई दिल्ली: दिल्ली के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में हैं. उन्होंने इस घटना की जांच के लिए सोमवार (29 जुलाई) को एक कमेटी गठित की. गृह मंत्रालय की यह 5 सदस्यीय कमेटी 30 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

इस रिपोर्ट में हादसे के कारण और हादसे के लिए जिम्मेदारों का जिक्र होगा. इसके साथ ही इस तरह के हादसों से बचने के उपाय और नीति में क्या बदलाव किए जा सकते हैं इसकी सिफारिश भी होगी.

कमेटी में कौन-कौन लोग हैं…

गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव
प्रमुख सचिव (गृह)
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी
अग्निशमन सलाहकार
गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव

परिजनों के लिए 10 लाख का ऐलान

वहीं, बेसमेंट हादसे में जिन छात्रों की जान गई है, उनके परिवारों के लिए 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि का ऐलान हुआ है. दिल्ली के एलजी कार्यालय ने यह जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें-

‘मैं भी आपका हिस्सा था’, बेसमेंट में हुई मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रो से पुलिस ने की भावनात्मक अपील

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन