नई दिल्ली. दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यापल अनिल बैजल के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाते हुए आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार को बड़ी राहत दी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तमाम राजनेताओं की प्रतिक्रियां सामने आने लगी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक बार फिर आप के अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरा.
दिल्ली प्रदेश BJP कमेटी के अध्यक्ष मनोज तिवारी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अरविंद केजरीवाल सलाह दी है. उन्होंने दिल्ली सीएम को काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी को दिल्ली में बिना अराजकता फैलाएं दिल्लीवासियों के लिए काम करना चाहिए. मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में कहा- सीएम केजरीवाल अब आप सविंधान का पालन करते हुए दिल्ली के विकास के लिए काम करना शुरू करें.
वहीं शिरोमणी अकाली दल व बीजेपी से दिल्ली की रजौरी गार्डन सीट से विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद साबित हो गया है कि कैसे दिल्ली सरकार पिछले साढ़े तीन सालों से न काम करने के बहाने ढूंढ रही है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इस गतिरोध की वजह से दिल्लीवासियों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है.
गौरतलब है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच में चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया जिसमें कोर्ट ने कहा कि राज्य की असली ताकत दिल्ली की आप सरकार के पास है और एलजी उनके फैसलों को लटका नहीं सकती, एलजी को स्वयं फैसले लेने होंगे. साथ ही कोर्ट ने कहा कि दिल्ली उपराज्यपाल और सीएम को मिलकर काम करने की जरूरत है. वहीं दिल्ली सरकार के पूर्ण राज्य के दर्जे से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है.
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…