नई दिल्ली. दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यापल अनिल बैजल के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाते हुए आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार को बड़ी राहत दी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तमाम राजनेताओं की प्रतिक्रियां सामने आने लगी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक बार फिर आप के अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरा.
दिल्ली प्रदेश BJP कमेटी के अध्यक्ष मनोज तिवारी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अरविंद केजरीवाल सलाह दी है. उन्होंने दिल्ली सीएम को काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी को दिल्ली में बिना अराजकता फैलाएं दिल्लीवासियों के लिए काम करना चाहिए. मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में कहा- सीएम केजरीवाल अब आप सविंधान का पालन करते हुए दिल्ली के विकास के लिए काम करना शुरू करें.
वहीं शिरोमणी अकाली दल व बीजेपी से दिल्ली की रजौरी गार्डन सीट से विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद साबित हो गया है कि कैसे दिल्ली सरकार पिछले साढ़े तीन सालों से न काम करने के बहाने ढूंढ रही है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इस गतिरोध की वजह से दिल्लीवासियों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है.
गौरतलब है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच में चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया जिसमें कोर्ट ने कहा कि राज्य की असली ताकत दिल्ली की आप सरकार के पास है और एलजी उनके फैसलों को लटका नहीं सकती, एलजी को स्वयं फैसले लेने होंगे. साथ ही कोर्ट ने कहा कि दिल्ली उपराज्यपाल और सीएम को मिलकर काम करने की जरूरत है. वहीं दिल्ली सरकार के पूर्ण राज्य के दर्जे से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…