दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (AAP) और दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल की जंग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी, मंजिंदर सिंह सिरसा समेत कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यापल अनिल बैजल के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाते हुए आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार को बड़ी राहत दी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तमाम राजनेताओं की प्रतिक्रियां सामने आने लगी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एक बार फिर आप के अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरा.
दिल्ली प्रदेश BJP कमेटी के अध्यक्ष मनोज तिवारी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अरविंद केजरीवाल सलाह दी है. उन्होंने दिल्ली सीएम को काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी को दिल्ली में बिना अराजकता फैलाएं दिल्लीवासियों के लिए काम करना चाहिए. मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में कहा- सीएम केजरीवाल अब आप सविंधान का पालन करते हुए दिल्ली के विकास के लिए काम करना शुरू करें.
@ArvindKejriwal जी अब आप अराजकता नहीं फैलाएंगे…
संसद का कानून सर्वोच्च है..
now start following constitution and work for betterment of Delhiites !!— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) July 4, 2018
वहीं शिरोमणी अकाली दल व बीजेपी से दिल्ली की रजौरी गार्डन सीट से विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद साबित हो गया है कि कैसे दिल्ली सरकार पिछले साढ़े तीन सालों से न काम करने के बहाने ढूंढ रही है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के इस गतिरोध की वजह से दिल्लीवासियों को खासा नुकसान झेलना पड़ा है.
गौरतलब है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच में चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया जिसमें कोर्ट ने कहा कि राज्य की असली ताकत दिल्ली की आप सरकार के पास है और एलजी उनके फैसलों को लटका नहीं सकती, एलजी को स्वयं फैसले लेने होंगे. साथ ही कोर्ट ने कहा कि दिल्ली उपराज्यपाल और सीएम को मिलकर काम करने की जरूरत है. वहीं दिल्ली सरकार के पूर्ण राज्य के दर्जे से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है.
Today’s judgement has once again proved how CM @ArvindKejriwal has wasted last 3.5 years using the EXCUSE of full statehood to hide FAILURES of his govt
The power tussle started by Kejriwal has digressed Delhi causing irreparable loss to Delhi’s development. #DelhiPowerTussle pic.twitter.com/eLrLU1Vhj9
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) July 4, 2018
सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले का स्वागत है।@ArvindKejriwal सरकार की स्थिति वैसी है, जैसे "खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे"
वास्तविकता ये है कि आम आदमी पार्टी अपनी हार मे भी जीत के दावे कर रही है।
दिल्ली सरकार बहानेबाज़ी छोड़ कर काम करना प्रारम्भ करे। @BJP4India @BJP4Delhi 1/2— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) July 4, 2018
https://www.youtube.com/watch?v=egBgtgq9ZRs