Advertisement

Delhi: सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली के पांच हजार सफाई कर्मचारियों को किया पक्का

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के सफाईकर्मियों से किए वादे को हमने पूरा कर दिया है. हमने नगर निगम में 5000 कच्चे सफाईकर्मियों को पक्का कर दिया है. आप सभी को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई. […]

Advertisement
Delhi: सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली के पांच हजार सफाई कर्मचारियों को किया पक्का
  • November 1, 2023 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के सफाईकर्मियों से किए वादे को हमने पूरा कर दिया है. हमने नगर निगम में 5000 कच्चे सफाईकर्मियों को पक्का कर दिया है. आप सभी को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई. इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी दिल्ली वासियों को आने वाले त्योहारों की शुभकामनाएं दी है.

सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं आज आप सभी को एक खुशखबरी देने के लिए यहां पर आया हूं. बीते दिन एमसीडी सदन की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. जिसमें 5 हजार सफाईकर्मियों को पक्का किया गया था. हमारी सरकार ने जनवरी से लेकर अब तक 6 हजार कर्मचारियों को पक्का किया है.

बीजेपी राज में होता था शोषण

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों की नौकरी का पहले कुछ पता नहीं था. पिछले 15 साल से निगम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी. उस दौरान इन लोगों को शोषण हो रहा था. सफाई कर्मचारियों की हमेशा से ही मांग रहती थी कि उन्हें पक्का कर दिया जाए. अब हमने अपना ये वादा पूरा कर दिया है.

दिवाली से पहले दिया बड़ा तोहफा

बता दें कि दिवासी से पहले निगम के सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है. पांच हजार सफाई कर्मचारियों को नियमित कर दिया गया है. इसके साथ ही सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए समानांतर एजेंसी लगाने का भी प्रस्ताव एमसीडी सदन की बैठक में पास किया गया है.

Advertisement