नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्त राजनीतिक मुश्किलों से घिरे हुए हैं। उनकी सरकार में नंबर-2 और नंबर-3 की भूमिका में रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन इस वक्त जेल में हैं। माना जा रहा है कि शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल के कई और खास लोगों को जांच एजेंसियां गिरफ्तार कर सकती हैं। इस बीच आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि 24 घंटे फर्जी जांच, हर काम में रोड़े अटकाना, हर काम को रोकना, इससे मोदी सरकार को क्या हासिल होगा?
बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की आज सीबीआई रिमांड खत्म हो रही है। शराब घोटाले में गिरफ्तार सिसोदिया को पिछले कई दिनों से सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के सवालों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच आज रिमांड पूरी होने के बाद सीबीआई AAP नेता को राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। जांच एजेंसी एक बार फिर सिसोदिया की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है। वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री के वकील उन्हें राहत देने के लिए दलील देंगे।
गौरतलब है कि, शराब घोटाला मामले में लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने 28 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने अगले दिन उन्हें 5 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था। फिर 4 मार्च को एक बार फिर उन्हें दो दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया। बता दें कि, मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के आबकारी मंत्री रहते हुए शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीके से नियमों में बदलाव किया। उन्होंने शराब कारोबारियों का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाया और बदले में उनसे 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
लखनऊ : आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है। इस मौके पर…
बताया जा रहा है कि 8 में से 4 गाड़ियों दिल्ली में रखी जाएंगी। सीएम…
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित एक प्रमुख अभयारण्य है, जहां…
केरल के वायनाड जिले में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और उनके बेटे ने एक…
बांग्लादेश का अचानक पाकिस्तान प्रेम किसी को भी पच नहीं रहा है। मोहम्मद यूनुस के…
भगवा पार्टी में संगठन चुनाव चल रहा है और नीचे से ऊपर तक तब्दीली हो…