Delhi: सीएम केजरीवाल ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब, कहा- अपमानित करने के लिए हुई गिरफ्तारी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (10 जुलाई) को हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी जमानत को रद्द करना न्याय की विफलता की तरह है. मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि एक राजनीतिक विरोधी को […]

Advertisement
Delhi: सीएम केजरीवाल ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब, कहा- अपमानित करने के लिए हुई गिरफ्तारी

Vaibhav Mishra

  • July 10, 2024 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (10 जुलाई) को हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी जमानत को रद्द करना न्याय की विफलता की तरह है. मुझे जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि एक राजनीतिक विरोधी को अपमानित करने के लिए अवैध रूप से उसकी गिरफ्तारी हुई है.

अब ईडी को दाखिल करना है जवाब

बता दें कि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट की जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच ने अब प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई पर ईडी अपना जवाब दाखिल करेगी. बता दें कि इस केस की अगली सुनवाई 15 जुलाई को है. मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी के अलावा CBI का केस भी चल रहा है. सीबीआई ने बीते 26 जून को शराब नीति में उन्हें गिरफ्तार किया था.

21 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.इसके बाद 20 जून को ट्रायल कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. लेकिन ईडी केजरीवाल की जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गई. फिर 25 जून को हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी.

यह भी पढ़ें-

जेल में बंद केजरीवाल को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री राजकुमार और MLA करतार सिंह बीजेपी में शामिल

Advertisement