दिल्ली सरकार की हर बैठक पर अब रहेगी कैमरों की नजर, हर मीटिंग का लाइव टेलीकॉ़स्ट करने पर विचार कर रही है केजरीवाल सरकार

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और एक अन्य विधायक ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने उनके सरकारी आवास में उनसे मारपीट की.

Advertisement
दिल्ली सरकार की हर बैठक पर अब रहेगी कैमरों की नजर, हर मीटिंग का लाइव टेलीकॉ़स्ट करने पर विचार कर रही है केजरीवाल सरकार

Aanchal Pandey

  • February 26, 2018 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी और मुख्य सचिव के बीच ‘थप्पड कांड’ से सबक लेते हुए दिल्ली सरकार ने अब हर बैठक का सरकार की वेबसाइट पर लाइव टेलीकॉ़स्ट करने पर विचार कर रही है. सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार अब सरकार की हर मीटिंग का वेबसाइट पर लाइव वेबकास्ट करेगी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री समेत हर मंत्री और अधिकारी की सरकारी बैठकों का लाइव वेबकास्ट किया जाने के बारे में सरकार विचार कर रही है. सरकार चाहती है कि थप्पड़ कांड जैसे और प्रकरणों से सरकार की बदनामी ना हो इसलिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर हर मीटिंग का लाइव प्रसारण हो.

सरकारी सूत्रों के अनुसार केजरीवाल सरकार की कैबिनेट मीटिंग का भी दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर लाइव प्रसारण हो. साथ ही सरकार की नीतियों से जुड़ी फाइलों पर कब किस मंत्री और अधिकारी ने क्या लिखा और कितना समय लगाया इसका ब्यौरा भी वेबसाइट पर जनता के लिए डाला जाए. बता दें कि केजरीवाल सरकार, केंद्रीय अधिकारियों पर फाइलें दबाने और विलंब करने का आरोप लगाती रही है. माना जा रहा है मार्च में दिल्ली विधानसभा में दिल्ली सरकार के बजट में इसके लिए प्रावधान किया जा सकता है.

बता दें कि दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित थप्पडकांड़ को लेकर दिल्ली सरकार की काफी फजीहत हुई थी. जिसके बाद मुख्य सचिव से मारपीट के आरोप में दिल्ली सरकार के दो विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं. दोनों विधायकों ने तीस हजारी कोर्ट में जमानत अर्जी दी थी, जिसे अदालत ने ठुकरा दिया था. कोर्ट के आदेश के बाद दोनों विधायकों को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच सकती है थप्पड़कांड की आंच, हंसराज अहीर ने दिए संकेत

मुख्य सचिव मारपीटः CCTV खंगालने पहुंची दिल्ली पुलिस, अरविंद केजरीवाल बोले- दम है तो अमित शाह की जांच करो

Tags

Advertisement