नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाके इस वक्त बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य की अरविंद केजरीवाल सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल आज मोरी गेट राहत शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों को दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया.
सीएम केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात के बाद कहा कि उनकी सरकार पानी, बिजली, शौचालय और भोजन जैसी सभी सुविधाएं प्रभावितों लोगों को मुहैया करा रही है. केजरीवाल ने कहा कि प्रभावित परिवारों को राज्य सरकार जल्द ही मुआवजा देगी.
इससे पहले शनिवार को सीएम केजरीवाल ने सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही मंत्रियों को बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिलेवार जिम्मेदारी दी गई. बता दें कि दिल्ली सरकार ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों को सहायता देने के लिए स्थानीय स्कूलों में राहत शिविरों को स्थापित किया है.
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…