नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय सीबीआई द्वारा आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच के मुद्दे पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछा है- ‘ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रुपये की कीमत गिरने, बेरोजगारी और महंगाई सरीखे मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.
बता दें कि आप प्रमुख केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि- “डॉलर की मुकाबले देश का रुपया पिट रहा है, जनता महंगाई की मार झेल रही है, बेरोज़गारी आसमान छू रही है और ये लोग CBI ED खेल रहे हैं, बीजेपी देश भर में जनता की चुनी हुई सरकारें गिराने में व्यस्त हैं, सारा दिन गाली गलौज करते हैं। लोग अपनी तकलीफ़ें किसको बतायें, किसके पास जायें? ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?
बीते दिनों सीबीआई ने दिल्ली में नई आबकारी नीति में घोटाले पर प्राथमिकी दर्ज की थी और कई छापे मारे थे. इन छापों के बाद सीबीआई ने बताया था कि एजेंसी ने कंप्यूटर और मोबाइल फोन समेत कुछ दस्तावेज जब्त कर लिए हैं. आबकारी नीति मामले में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं. दोनों का आरोप है कि इस नीति के जरिए दिल्ली सरकार ने अपने करीबियों को फायदा पहुंचाया और करोड़ों का घोटाला किया.
आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा कि “मेरे पास भाजपा की ओर से संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में शामिल हो जाओ, सारे सीबीआई और ईडी के मामले बंद करवा देंगे मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, मैं राजपूत हूँ. सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो और षड्यंत्रकारियों के आगे झुकूँगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं.जो करना है कर लो.
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…