नई दिल्ली: छठ महापर्व आज से शुरू हो गया है. 4 दिनों तक चलने वाला यह त्योहार आज नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. इस बीच दिल्ली सरकार ने छठ को लेकर शराब की बिक्री पर बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि 18 नवंबर को खरना और फिर 19 को डूबते सूर्य और 20 को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
दिल्ली सरकार के एक्साइज कमिश्नर ने आज यानी 19 नवंबर को एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है 19 नवंबर को दिल्ली में ‘ड्राई डे’ रहेगा. मतलब इस दिन दिल्ली में शराब की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सभी लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानों को इस नियम का पालन करना होगा।
प्रमुख त्योहारों और चुनाव के दिनों में दिल्ली में ड्राई डे होता है, लेकिन छठ के मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इसे ड्राई डे घोषित करने की मांग की गई थी. कांग्रेस ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी मुलाकात की और छठ पूजा को ड्राई डे घोषित करने की मांग की. हालांकि, अब केजरीवाल सरकार ने 19 नवंबर को ड्राई डे का ऐलान कर दिया है.
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छठ पूजा पर ड्राई डे घोषित करने की मांग को स्वीकार करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया है। इस फैसले के बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अपनी पीठ थपथपा कर खुश हो रही है कि हमारी मांग के बाद ही सरकार इस फैसले पर पहुंची. इस संबंध में पार्टी ने एक ट्वीट कर धन्यवाद दिया.
दिल्ली में साल में कम से कम 21 दिन ड्राई डे घोषित होते हैं। यह पूरे देश में सबसे ज्यादा है. इस दिन शराब बेचना पूर्णतः प्रतिबंधित होता है। अगर कोई भी ठेका या दुकान सरकार के फैसले की अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का प्रावधान है.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में डाला वोट, बोले दूसरा दल जीता तो पाक में मनेगा जश्न
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…