माफी मांगने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए दिल्ली CM, लोग बोले- दिल्ली सल्तनत की किताबों में एक केजरू का माफीनामा भी

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी माफीनामा भेजा. आप की तरफ से चल रहे इस माफीनामे के 'अभियान' को देखते हुए लोगों ने सोशल मीडिया केजरीवाल को जमकर ट्रोल किया. तरह-तरह के ट्वीट्स से दिल्ली के सीएम का मजाक बनाया जा रहा है. आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसे ही फनी ट्वीट्स पर...

Advertisement
माफी मांगने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए दिल्ली CM, लोग बोले- दिल्ली सल्तनत की किताबों में एक केजरू का माफीनामा भी

Aanchal Pandey

  • March 19, 2018 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिक्रम मजीठिया के बाद नितिन गडकरी को दिए माफीनामे पर लोगों ने जमकर मजे लिए. एक के बाद एक नेता से माफी मांगने के चलते सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. किसी ने लिखा कि वाई-फाई का वादा करके सत्ता में आए केजरीवाल अब माफीनामा बांटेते फिर रहे हैं. केजरीवाल के माफी मांगने पर लोगों ने उन्हें अपनी-अपनी तरह से ट्रोल किया.

मनोज गोइंका ने लिखा कि किस्मत खेल देखिए चुनाव प्रचार के दौरान जिन मजीठिया को केजरीवाल ने जेल में डलवाने की बात कही आज उन्हीं से माफी मांग रहे हैं. तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली सल्तनत की तीन प्रसिद्ध किताबें हैं, बाबर नामा, अकबरनामा और केजरीवाल द्वारा लिखा गया माफीनामा. तो वहीं एक यूजर ने ट्वीट दिस इज कॉल्ड टैलेंट ऑफ थूक कर चाटने का.

https://twitter.com/Modi_Nama/status/974576724527796224

साथ ही कई लोगों ने एक लिंक के साथ एक लेटर पोस्ट किया जिसमें लिखा था कि केजरीवाल ने उनसे भी मांगी है. वहीं एक लिंक ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है जिस पर क्लिक करके आप अपने नाम का माफीनामा भी निकाल सकते हैं. लोगों ने अपने-अपने नाम के माफीनामे ट्वीट किए. लोगों ने कहा कि जो फ्री वाई-फाई का वादा करके आए थे वह अब फ्री में सबसे माफी मांग रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल ने नितिन गडकरी से भी मांगी माफी, मनीष सिसोदिया भी अरुण जेटली को भेजेंगे माफीनामा

राजनीतिक चंदे पर कुमार का तंज, मूंगफली बेचने की कमाई को आधार से लिंक करवाओगे, अपने चंदे को जांच से बचाओगे

Tags

Advertisement