नई दिल्ली. दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलने का समय मांगा है. अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने के एक दिन बाद एलजी से सहयोग और समर्थन के लिए समय मांगा है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली का असली बॉस कौन यानी दिल्ली की प्रशासनिक शक्तियां किसके पास होनी चाहिए इसे लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. जिसके बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार आक्रमक अवतार में है. इसी बीच खबर है कि सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उपराज्यपाल अनिल बैजल से शुक्रवार शाम 3 बजे मुलाकात करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरविंद केजरीवाल गुरुवार को अपने विधायकों को लेकर भी बैठक करने वाले हैं. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद दिल्ली सचिवालय में कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण मुद्दों की फाइले भी तलब की और काम पर आक्रमक रुख अपनाया. लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी दिल्ली में जारी गतिरोध थमता नजर नहीं आया, बुधवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सर्विसेज विभाग तो भेजी गई फाइल को लौटा दी थी.
बुधवार को दिल्ली की प्रशासनिक शक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की आप सरकार को राहत दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि एलजी किसी भी फाइल को राष्ट्रपति को नहीं भेज सकते और खुद फैसला लेना होगा. दिल्ली की जनता ने आप सरकार को चुना है इसीलिए वह फैसले लेने के लिए हैं. कुछ सब्जेट को छोड़कर दिल्ली सरकार फैसले ले सकती है. शीर्ष अदालत ने कहा था कि दिल्ली के जनता के लिए एलजी और सीएम को मिलकर काम करना होगा.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सर्विस विभाग ने अरविंद केजरीवाल सरकार का आदेश मानने से किया इनकार
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…