सीलिंग से तबाह हो रहे हैं व्यापारी, LG, BJP और केंद्र चाहे तो 24 घंटे में बंद हो सकती है सीलिंग: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हो रही सीलिंग 24 घंटे के अंदर बंद हो सकती है. दिल्ली में हो रही सीलिंग की कार्रवाई को लेकर केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी, केंद्र सरकार और उप राज्यपाल चाहे तो 24 घंटे में दिल्ली में सीलिंग बंद हो सकती है.

Advertisement
सीलिंग से तबाह हो रहे हैं व्यापारी, LG, BJP और केंद्र चाहे तो 24 घंटे में बंद हो सकती है सीलिंग: अरविंद केजरीवाल

Aanchal Pandey

  • January 30, 2018 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में हो रही सीलिंग को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार, बीजेपी, दिल्ली के उप राज्यपाल पर निशाना साधा है. दिल्ली में हो रही सीलिंग की कार्रवाई को लेकर केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी, केंद्र सरकार और उप राज्यपाल चाहे तो 24 घंटे में दिल्ली में सीलिंग बंद हो सकती है. एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वो सीलिंग को लेकर केंद्र सरकार और एलजी को खत लिख लिखकर थक चुके हैं. अब वो इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जा सकते हैं.

इससे पहले सीलिंग को लेकर एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान भी सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और एलजी पर जमकर निशाना साधा था. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीलिंग से दिल्ली के छोटे और मझोले व्यापारी परेशान हैं. दिल्ली में सीलिंग से व्यापारियों का कारोबार ठप हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर सीलिंग व्यापारियों पर तीसरी बड़ी विपदा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी की मार से त्रस्त व्यापारियों को सीलिंग से तबाह किया जा रहा है. व्यापारी बहुत नाराज हैं, चारों तरफ त्राहि त्राहि है.

इससे पहले दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना प्रदर्शन दिया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की गई. बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस विजेंद्र गुप्ता और एक अन्य बीजेपी नेता को जांच के लिए अस्पताल लेकर गई है.

दिल्लीः सीलिंग मामले में CM केजरीवाल के घर के बाहर धरना दे रहे BJP नेताओं ने लगाया मारपीट का आरोप, विजेंद्र गुप्ता ने दी शिकायत

Tags

Advertisement