नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. एफडीआई को लेकर उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जीएसटी, नोटबंदी के बाद सरकार ने व्यापारियों को एक साल में तीसरी मार दी है. केजरीवाल ने ट्वीट किया कि एक साल व्यापारियों पर तीन मार-पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी और अब एफडीआई. जिससे छोटे और मंझले व्यापारियों के लिए तो जैसे मरने की नौबत आ गई.
बता दें कि किसी एक देश की कंपनी का दूसरे देश में किया गया निवेश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एफडीआई कहलाता है. ऐसे में निवेशकों को दूसरे देश की उस कंपनी के प्रबंधन में कुछ हिस्सा मिल जाता है जिसमें उसका पैसा लगता है. माना जाता है कि किसी निवेश को एफडीआई का दर्जा दिलाने के लिए कम से कम कंपनी में विदेशी निवेशक को 10 फीसदी शेयर खरीदना पड़ता है साथ ही उसे निवेश वाली कंपनी में मताधिकार भी हासिल करना पड़ता है.
एफडीआई नियमों में बदलाव
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में एफडीआई (फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट) नियमों में बड़ा बदलाव किया है. बदले हुए नियमों के मुताबिक सिंगल ब्रैंड रिटेल में ऑटोमैटिक रूट से 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दे दी गई है. बता दें कि इससे पहले एफडीआई ते तहत निवेश करने से पहले सरकार से मंजूरी लेनी पड़ती थी, लेकिन अब सभी शर्तों को पूरा करने पर कैबिनेट की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होगी. जिससे निवेश मंजूरी की प्रक्रिया आसान हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल सरकार ने कविराज कुमार विश्वास को नहीं दिया कवि सम्मेलन का न्योता
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…
धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…