नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साल 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर ट्वीट किया है. लोकसभा चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा 215 से कम सीटों पर सिमट जाएगी. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या को सुलझाने में सरकार की असमर्थता और साथ ही युवाओं की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने के कारण ऐसा होगा. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मिडल क्लास के लोग बीजेपी से परे हट चुके हैं. उनके अनुसार पिछले दिनो कुछ लोगों के मिलने के बाद उन्हें भाजपा की इस स्थिति का अंदाजा लगा है.
अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘मैं पिछले कुछ दिनों में तमाम लोगों से मिला. सभी लोगों में इस बात को लेकर सहमति है कि बीजेपी को 215 से कम सीटें मिल रही हैं. बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. युवा अपने भविष्य के बारे में चिंतित हैं और मध्यम वर्ग बीजेपी से अलग हो चुका है’
केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अक्सर ही हमलावर रहने वाले केजरीवाल के चुनावी नतीजों की भविष्यवाणी वाले इस ट्वीट के 2019 के चुनाव की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी को कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई थी. बल्कि उनक् अधिकांश प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी. साथ ही वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर अरविंद केजरीवाल साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा वोटों से हार गए थे.
सरकार की ये पॉलिसी लागू होने के बाद दिल्ली वालों को कबाड़ में बेचनी पड़ेगी अपनी गाड़ियां
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर आपात बैठक, डॉ. ऋषिराज के घर सीबीआई के छापे को लेकर हुई चर्चा
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…