Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2019 के चुनावी नतीजों को लेकर अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी, कहा- 215 सीटों पर सिमटेगी भाजपा

2019 के चुनावी नतीजों को लेकर अरविंद केजरीवाल की भविष्यवाणी, कहा- 215 सीटों पर सिमटेगी भाजपा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटमें लिखा कि बेरोजगारी की समस्या को सुलझाने असमर्थता और युवाओं की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने के कारण साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 215 से कम सीटों पर सिंट कर रह जाएगी.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल
  • February 5, 2018 4:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साल 2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर ट्वीट किया है. लोकसभा चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा 215 से कम सीटों पर सिमट जाएगी. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी की समस्या को सुलझाने में सरकार की असमर्थता और साथ ही युवाओं की उम्मीदों पर खरा न उतर पाने के कारण ऐसा होगा. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मिडल क्लास के लोग बीजेपी से परे हट चुके हैं. उनके अनुसार पिछले दिनो कुछ लोगों के मिलने के बाद उन्हें भाजपा की इस स्थिति का अंदाजा लगा है.

अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘मैं पिछले कुछ दिनों में तमाम लोगों से मिला. सभी लोगों में इस बात को लेकर सहमति है कि बीजेपी को 215 से कम सीटें मिल रही हैं. बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. युवा अपने भविष्य के बारे में चिंतित हैं और मध्यम वर्ग बीजेपी से अलग हो चुका है’

केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अक्सर ही हमलावर रहने वाले केजरीवाल के चुनावी नतीजों की भविष्यवाणी वाले इस ट्वीट के 2019 के चुनाव की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी को कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई थी. बल्कि उनक् अधिकांश प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी. साथ ही वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर अरविंद केजरीवाल साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा वोटों से हार गए थे.

सरकार की ये पॉलिसी लागू होने के बाद दिल्ली वालों को कबाड़ में बेचनी पड़ेगी अपनी गाड़ियां

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर आपात बैठक, डॉ. ऋषिराज के घर सीबीआई के छापे को लेकर हुई चर्चा

 

 

Tags

Advertisement