नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ ली और कई सवालों का जवाब भी दिया. अरविंद केजरीवाल को उपराज्यपाल अनिल वैजल ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ दिलाई. शपथ के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान वाले कई लोग भी मौजूद थे. शपथ के बाद सीएम केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के नाम संबोधन भी किया और विपक्ष के आरोपों का जवाब भी दिया.
शपथ के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने फ्री की सरकार वाले आरोपों का खंडन किया. केजरीवाल ने कहा कि अगर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से फीस लूं . इलाज कराने आये मरीजों से दवा का पैसा लूं तो एक दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर लानत है मुझपे. केजरीवाल यही नहीं रुके. उन्होंने इस इसका खंडन कई उदाहरम देकर दिया.
केजरीवाल ने कहा कि एक बाप अपने बच्चों को खुद मुखा रहकर रोटी खिलाता है तो बाप की तपस्या फ्री होती है. अगर एक मां अपने बच्चे से प्यार करती है तो उसका प्यार बच्चे के लिए फ्री होता है. एक भाई अपने बहने से प्यार करता है और उसका आदर करता है. श्रवण कुमार भी अपने माता-पिता को तीर्थयात्रा कराने के लिए निकल पड़े थे और रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई है. श्रवण कुमार वो सेवा भी फ्री था.
संबोधन के दौरान केजरीवाल ने कहा कि कुदरत की बनाई हुई हर चीज फ्री हुई है. बिजली, पानी, शिक्षा और इलाज पर किसी भी सरकार द्वारा पैसा लेने हक नहीं है, क्योंकि ये कुदरत की बनाई हुई चीजे हैं. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब भारत का डंडा विदेशों में भी बजेगा.
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल कि आम आदमी पार्टी ने विधासभा की 70 सीटों में से 62 पर जीत दर्ज किया है. वहीं बीजेपी की को सिर्फ 8 सीटें ही नसीब हुई. दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे बुरा हाल कांग्रेस का रहा है. कांग्रेस को इस विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं नसीब हुई है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…