मेट्रो के उद्धाटन समारोह में अरविंद केजरीवाल को न्यौता नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत

सोमवार 25 दिसंबर से नोए़डा और दिल्ली के बीच एक नई मेट्रो लाइन शुरु की जा रही है. इसका उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. हालांकि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को उद्धाटन समारोह के लिए न्यौता नहीं दिया गया है.

Advertisement
मेट्रो के उद्धाटन समारोह में अरविंद केजरीवाल को न्यौता नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शिरकत

Aanchal Pandey

  • December 24, 2017 8:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सोमवार 25 दिसंबर से नोए़डा और दिल्ली के बीच एक नई मेट्रो लाइन शुरु की जा रही है. जिसका उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी को रीसीव करने वहां मौजूद नहीं होंगे. दरअसल, केजरीवाल को उद्धाटन समारोह के लिए न्यौता नहीं दिया गया है. इस मामले में दिल्ली सरकार के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी को बताया कि ‘ हमें इस कार्यक्रम की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के लिए यात्रियों की सुरक्षा पहले है. लेकिन हमें उद्धघाटन समारोह में निमंत्रण नहीं मिला है. इसके आगे उन्होंने कहा कि ये सवाल डीएमआरसी और शहरी विकास मंत्रालय से पूछे जाने चाहिए.

दरअसल, इससे पहले दिल्ली में जब भी कोई नई मेट्रो लाइन शुरु हुई तो दिल्ली सीएम केजरीवाल उद्धाटन समारोह में मौजूद रहे हैं. इस मामले में जब डीएमआरसी प्रवक्ता अनुज दयाल से पूछा गया तो उन्होंने उद्धघाटन समारोह को नोएडा प्रशासन की जिम्मेदारी बता दी. अनुज दयाल ने बताया कि इस नई मेट्रो लाइन के उद्धघाटन को पूरी तरह से नोएडा की अथॉरिटी संभाल रही है. लाइन का उद्धघाटन नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से होगा. हालांकि, पीएम मोदी उद्धघाटन के बाद मेट्रो का सफर कर जायजा लेंगे या नहीं यह जानकारी अभी नहीं मिली है. वहीं डीएमआरसी प्रवक्ता ने आगे बताया कि नई मेट्रो लाइन को लेकर दिल्ली के भीतर कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है.

आपको बता दें कि इस लाइन का कलर कोड मेजेंटा रंग का होगा. यह नई लाइन नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट से के बीच चलेगी. हालांकि, शुरुआत में ये कालकाजी मंदिर से बॉटनिकल गार्डन के बीच चलाई जा रही है. डीएमआरसी पहली बार चालक रहित मेट्रो का संचालन करने जा रहा है. इस लाइन पर पिछले कई महीनों से ट्रेनों का ट्रायल किया जा रहा था. ट्रेनों के संचालन के लिए पहली बार प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (पीएसडी) और उच्च तकनीक वाली सिग्नलिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक यह मट्रो 90-10 सेकेंड की फ्रीक्वेंसी पर चलेगी. इसमें संचार आधारिक ट्रेन कंट्रोल सिस्टम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

फोटो में देखिए दिल्ली की मैजेंटा लाइन मेट्रो की पहली झलक, 25 दिसंबर को PM नरेंद्र मोदी करेंगे उद्धाटन

उद्घाटन से पहले ही दिल्ली मेट्रो के मेजेंटा लाइन पर हादसा, दीवार तोड़कर बाहर निकली मेट्रो

Tags

Advertisement