मानहानि के दो मामलों में बरी हुए दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, नितिन गडकरी और अमित सिब्बल ने दी माफी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल माफी मांगने के बाद मानहानि के दो आरोपों से बरी हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अधिवक्ता अमित सिब्बल ने सीएम केजरीवाल की माफी को स्वीकार कर लिया है. इस मामले में केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी दोनों मामलों से बरी कर दिया है.

Advertisement
मानहानि के दो मामलों में बरी हुए दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल, नितिन गडकरी और अमित सिब्बल ने दी माफी

Aanchal Pandey

  • March 20, 2018 1:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल माफी मांगने के बाद मानहानि के दो आरोपों से बरी हो गए हैं. खबर है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अधिवक्ता अमित सिब्बल ने सीएम केजरीवाल की माफी को स्वीकार कर लिया है. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने इस मामले में केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी दोनों मामलों से बरी कर दिया है. बता दें कि अधिवक्ता और कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल ने 2013 यह मामला दर्ज कराया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट ने इस मामले में कहा है कि शिकायतकर्ताओं ने माफी को स्वीकार कर लिया जिस वजह से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को इन मामलों में बरी कर दिया गया. केजरीवाल ने माफी के लिए दो अलग-अलग पत्र लिखे जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें बिना सत्यापन के टिप्पणियां करने का खेद है. वहीं उन्होंने स्वीकार करते हुए लिखा कि ये सभी निराधार आरोप थे. बता दें कि अमित सिब्बल ने 2013 यह मामला दर्ज कराया था. वहीं नितिन गडकरी को भारत के सबसे भ्रष्ट लोगों में से एक कहने पर गड़करी ने केजरीवाल पर मानहानि का केस दर्ज कराया था.

गौरतलब है कि अमित के सिब्बल ने प्रशांत भूषण और उस समय आम आदमी पार्टी में रहीं भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर भी मानहानि का केस किया था जिसकी कार्यवाही अभी जारी रहेगी. बता दें कि केजरीवाल के खिलाफ देश की अलग-अलग अदालतों में मानहानि के 33 मामले चल रहे हैं. हाल ही में केजरीवाल नें उन्हीं में से एक मामले को लेकर पंजाब के अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को पत्र लिखकर माफी मांगी थी. जिसके बाद सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने अमित सिब्बल और नितिन गडकरी से माफी मांगी थी.

माफी मांगने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए दिल्ली CM, लोग बोले- दिल्ली सल्तनत की किताबों में एक केजरू का माफीनामा भी

राजनीतिक चंदे पर कुमार का तंज, मूंगफली बेचने की कमाई को आधार से लिंक करवाओगे, अपने चंदे को जांच से बचाओगे

बिक्रम सिंह मजीठिया से अरविंद केजरीवाल की माफी पर दिल्ली में लगे पोस्टर्स- मैं एक झूठा मुख्यमंत्री हूं

Tags

Advertisement