Delhi CM Arvind Kejriwal Hunger Strike For Full Statehood: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग के साथ एक मार्च से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे और इस दौरान वह आमरण अनशन करेंगे.
नई दिल्लीः दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर से अनिश्चितकालीन धरने और आमरण अनशन का ऐलान किया है. शनिवार को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में फिर से मांग दोहराते हुए कहा कि देश में तो लोकतांत्रिक व्यवस्था है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही लोकतंत्र नहीं है. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जनता ने वोट देकर हमें चुना है, लेकिन हमारे पास अधिकार ही नहीं हैं. केजरीवाल ने केंद्र सरकार के खिलाफ बगावती रास्ता अपनाते हुए ऐलान किया कि उनकी सरकार एक मार्च से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेगी और वह आमरण अनशन करेंगे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन करेगी. साथ ही उन्होंने अन्य दलों से भी अपील की कि वे इस मुहिम में उनका साथ दें. मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली लगातार मांग करते रहते हैं कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले. साथ ही वह केंद्र सरकार पर उनके मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए ये भी कह चुके हैं कि उन्हें ठीक से काम नहीं करने दिया जाता.
पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल (एलजी) के मसलों पर सुनवाई भी हुई, जिसमें दोनों के अधिकार क्षेत्र पर फैसला होना था, लेकिन जजों में मत भिन्नता की वजह से मामले को लार्जर बेंच के पास भेजने का फैसला किया गया. हालांकि पिछली सुनवाई में अरविंद केजरीवाल को काफी झटके लगे और उन्हें ट्रांसफर संबंधी अधिकारों से ज्यादातर वंचित ही रहना पड़ा. वहीं एलजी को ज्यादातर अधिकार दिए जाने की बात कही गई.
Delhi CM Arvind Kejriwal: Democracy has been implemented in entire nation, but not Delhi. Public votes & selects a government, but the government has no power. So we're starting a movement on March 1 & I'll sit on indefinite fast for the full statehood of Delhi pic.twitter.com/O9BiuBVQHY
— ANI (@ANI) February 23, 2019
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: From 1 March we will launch the movement to make Delhi a full state and we will not end it till Delhi gets full statehood. pic.twitter.com/48prR6lL4k
— ANI (@ANI) February 23, 2019
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal in Delhi assembly: I am going to sit on an indefinite fast from March 1 for full statehood of Delhi pic.twitter.com/z1X2TOQDbY
— ANI (@ANI) February 23, 2019