नई दिल्ली. शनिवार को शाम 5.30 बजे से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के ऑफिस में धरने पर बैठे सीएम अरविंद केजरीवाल ने बयान साझा कर कहा कि हम जब तक ये प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक कि हमारी मुख्य रूप से तीन मांगों को नहीं मान लिया जाता है. एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लेफ्टिनेट गवर्नर (LG) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि एलजी हाउस की ओर से आईएएस अफसरों को डराया धमकाया जा रहा है. एलजी ही अफसरों को हड़ताल करवा रहे हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीडियो बनाकर औपचारिक बयान साझा किया. उन्होंने एक बार फिर अपनी मुख्य तीनों मांगों को दोहराया. उन्होंने कहा कि हमारी पहली मांग यही है कि आंशिक रूप से हड़ताल पर आईएएस अफसर काम पर लौटे. इस आंशिक हड़ताल की वजह से दिल्लीवासियों का जरूरी काम अटका हुआ है. बता दें आम आदमी पार्टी का आरोप है कि राज्य में 4 महीने से आईएएस हड़ताल पर हैं.
एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के तीन मंत्री (सतेंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय) 24 मई को एली से मिले. तीनों मंत्रियों ने बताया कि अफसरों का कहना है कि एलजी साहब ने हमें धमकी दी है कि अगर काम करेंगे तो अंजाम बुरा होगा. सीएम ने वीडियो में कहा कि इस मामले में बीते सोमवार को एक बार फिर मिले. गौरतलब है कि पिछले 15 घंटे से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन प उपराज्यपाल के ऑफिस में ही डटे हैं. इनका कहना है कि वे एलजी से अपनी मांगों पर जवाब लिए बगैर नहीं जाएंगे. अरविंद केजरीवाल की दूसरी मांग ये है कि राशन की डोर स्टेप डिलीवरी स्कीम को अप्रूव किया जाए.
धरने पर बैठे सीएम पर एलजी अनिल बैजल ने लगाया आरोप बोले- अरविंद केजरीवाल ने मुझे धमकी दी
Live: LG की सदबुद्धि के लिए प्रार्थना सभा करेंगे AAP कार्यकर्ता, दोपहर में संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद बीएनपी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने…