अरविंद केजरीवाल ने फिर साधा LG पर निशाना, कहा- आईएएस को डरा धमका करवा रहे हैं हड़ताल

पिछले 15 घंटे से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन प उपराज्यपाल के ऑफिस में अपनी तीन मांगों को मनवाने के लिए धरना दे रहे हैं. आज 12 बजे इस संदर्भ में पार्टी के वरिष्ठ लीडर संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने फिर साधा LG पर निशाना, कहा- आईएएस को डरा धमका करवा रहे हैं हड़ताल

Aanchal Pandey

  • June 12, 2018 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. शनिवार को शाम 5.30 बजे से दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के ऑफिस में धरने पर बैठे सीएम अरविंद केजरीवाल ने बयान साझा कर कहा कि हम जब तक ये प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक कि हमारी मुख्य रूप से तीन मांगों को नहीं मान लिया जाता है. एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लेफ्टिनेट गवर्नर (LG) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि एलजी हाउस की ओर से आईएएस अफसरों को डराया धमकाया जा रहा है. एलजी ही अफसरों को हड़ताल करवा रहे हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीडियो बनाकर औपचारिक बयान साझा किया. उन्होंने एक बार फिर अपनी मुख्य तीनों मांगों को दोहराया. उन्होंने कहा कि हमारी पहली मांग यही है कि आंशिक रूप से हड़ताल पर आईएएस अफसर काम पर लौटे. इस आंशिक हड़ताल की वजह से दिल्लीवासियों का जरूरी काम अटका हुआ है. बता दें आम आदमी पार्टी का आरोप है कि राज्य में 4 महीने से आईएएस हड़ताल पर हैं.

एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के तीन मंत्री (सतेंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय) 24 मई को एली से मिले. तीनों मंत्रियों ने बताया कि अफसरों का कहना है कि एलजी साहब ने हमें धमकी दी है कि अगर काम करेंगे तो अंजाम बुरा होगा. सीएम ने वीडियो में कहा कि इस मामले में बीते सोमवार को एक बार फिर मिले. गौरतलब है कि पिछले 15 घंटे से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन प उपराज्यपाल के ऑफिस में ही डटे हैं. इनका कहना है कि वे एलजी से अपनी मांगों पर जवाब लिए बगैर नहीं जाएंगे. अरविंद केजरीवाल की दूसरी मांग ये है कि राशन की डोर स्टेप डिलीवरी स्कीम को अप्रूव किया जाए. 

धरने पर बैठे सीएम पर एलजी अनिल बैजल ने लगाया आरोप बोले- अरविंद केजरीवाल ने मुझे धमकी दी

Live: LG की सदबुद्धि के लिए प्रार्थना सभा करेंगे AAP कार्यकर्ता, दोपहर में संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Tags

Advertisement