नई दिल्ली. दिल्ली में अधिकारियों के काम के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने सारा आदेश गृहमंत्री को पढ़कर बताया. गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वो इस बावत अधिकारियों से बात करेंगे. केजरीवाल ने बताया कि राजनाथ सिंह गुरुवार को बाहर जा रहे हैं. इसलिए उन्होंने 16 जुलाई को दोबारा मिलने का समय दिया है.
इस मुलाकात के जरिए केजरीवाल और एलजी के टकराव को खत्म किये जाने की पहल शुरू हो सकती है. अरविंद केजरीवाल और एलजी का टकराव अभी पूरी तरह खत्म होता दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में केजरीवाल ने राजनाथ सिंह से मुलाकात का समय मांगा था. बता दें कि दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच सर्विस विभाग को लेकर खींचतान चल रही है.
मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र और एलजी सुप्रीम कोर्ट के आधे आदेश को मान रहे हैं आधे को नहीं. इसी सिलसिले में उनसे बात हुईं और मैंने आदेश पढ़कर सुनाया. इस पर उनके हावभाव से लग रहा था कि वे हमारी बातों से संतुष्ट हैं. अभी वे तीन दिन को बाहर जा रहे हैं. 15 को लौटेंगे तो 16 को मिलने का समय दिया है. केजरीवाल ने कहा कि मैंने उनको पढ़कर सुनाया कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि तीन विषयों को छोड़कर बाकी फैसले दिल्ली सरकार के होंगे. ऐसे में सर्विसेस को लेकर एलजी मानने को तैयार नहीं हैं. वे कह रहे हैं कि डिवीजनल का फैसला आने पर ही मानेंगे. ऐसे में या तो वे कोर्ट की सारी बात मान लें या बिल्कुल न मानें.
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…