नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बने बीजेपी के नमो टीवी चैनल का मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है. अरविंद केजरीवाल की आप ने नमो टीवी की शिकायत को लेकर कहा कि क्या चुनाव आचार सहिंता लागू होने के बाद किसी राजनीतिक पार्टी को ये अधिकार है कि वो अपना खुद का चैनल शुरू कर सके ?
आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत में सवाल पूछते हुए कहा कि नमो टीवी में चलने वाले कंटेंट को कौन मॉनिटर करेगा? क्या टीवी को शुरू करने से पहले चुनाव आयोग से इजाजत ली गई? अगर नमो टीवी को शुरू करने को लेकर कोई इजाजत नही ली गई तो इसके खिलाफ आयोग ने क्या करवाई की है.
क्यों उठाया आम आदमी पार्टी ने नमो टीवी पर सवाल?
देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है. मार्च महीने के शुरुआत में चुनाव आयोग ने तारीखों के साथ-साथ आचार संहिता लागू करने का ऐलान भी कर दिया है. आचार संहिता के तहत राजनीतिक पार्टियों पर कई प्रतिबंध लगाए जाते हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी का कहना है कि चुनाव से पहले नमो टीवी पर चलने वाले प्रोग्रामों को मॉनिटर कौन करेगा यानि चैनल पर चलने वाले कार्यक्रम किसी भी तरह के नियम तो नहीं तोड़ रहे, इसकी देखबाल कौन करेगा.
क्या है नमो टीवी
हाल ही में बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के चुनावी नाम के तर्ज पर नमो टीवी चैनल की शुरुआत की है. यह टीवी चैनल करीब-करीब सभी बड़े डीटीएच कंपनियों के माध्यम से प्रसारित होता है. बीजेपी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी, जिसमें कहा गया ” चुनवा के रंगों को पकड़ों, लोकतंत्र का डांस देखो, बोलो नमो फिर से नमो टीवी के साथ.” वहीं पीएम मोदी ने भी ट्विटर के माध्यम से नमो टीवी के लॉन्चिंग की जानकारी दी.
बीजेपी के नमो टीवी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी चुनावी रैलियों को प्रसारित किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं पर आधारित कई तरह के कार्यक्रम दिखाए जा सकते हैं. इतना ही नहीं कार्यक्रमों के बीच विज्ञापन के समय सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. नमो टीवी के लोगो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी है.
आगरा के रहने वाले बदरुद्दीन ने 18 दिसंबर प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के नाम…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों के गलत शॉट सिलेक्शन…
आधुनिक जीवनशैली में अनियमित खान-पान और तनावपूर्ण दिनचर्या के कारण हृदय रोग और स्ट्रोक का…
कल रात 8 बजे ब्लिंकिट के माध्यम से बर्फ के टुकड़ों के कुल 6,834 पैकेट…
UAE Plane Accident : रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन रविवार (29 दिसंबर) को दोपहर 2 बजे…
महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। एक्स पर नसर पठान नाम की…