नई दिल्ली : सिंगापुर सरकार में होने वाले एक सम्मेलन के लिए दिल्ली सरकार को न्योता भेजा गया था. इस इवेंट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली मॉडल पेश करना था, लेकिन उन्हें सिंगापुर जाने की परमिशन मिलने में काफी देरी हो गई है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र में बैठी भाजपा पर निशाना साध रही है. बता दें, इस मामले को लेकर सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अब अपने सिंगापुर सम्मेलन में भाग लेने की अनुमति पास होने में हुई देरी की वजह भाजपा को बताया है. उनका कहना है कि ये सब राजनीतिक साजिश के तहत किया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जब एक आम नागरिक विदेश जाने के लिए स्वतंत्र हो सकता है तो अरविंद केजरीवाल क्यों नहीं हो सकता?’ सीएम केजरीवाल आगे कहते हैं, ‘मैं कोई अपराधी नहीं हूं! जनता द्वारा एक चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं. अगर एक चुना हुआ मुख्यमंत्री विदेश यात्रा पर क्यों नहीं जा सकता. उसे राजनीति के अलावा और क्या कारण हो सकता है?’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने इस कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए कहा, मेरे मुख्यमंत्री बनने के बाद से मैं वैसे ही बहुत कम विदेश गया हूं, बस 1-2 बार ही गया हूं, केंद्र सकरार की ओर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, शायद! जब देश की तरक्की की बात हो रही है, जब देश का नाम रोशन होने जा रहा है, उस समय दुनिया हमारे देश की बात कर रही है तब मुझे ऐसा लगता है कि हम सभी को पार्टी वाली राजनीति छोड़कर सब को एकजुट होकर बात करनी चाहिए. बता दें, अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम में सिंगापुर में अपना दिल्ली मॉडल प्रस्तुत करने वाले हैं. केजरीवाल ने इसका ज़िक्र करते हुए बताया की इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी भी दिल्ली के स्कूल देखने आई थीं. नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री मोहल्ला क्लिनिक देखने आए. ऐसे में केंद्र सरकार को उन्हें नहीं रोकना चाहिए.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल…
औरंगजेब के परिवार का एक शख्स कोलकाता के पास रिक्शा चलाता था. यदि उसने कभी…
कानपुर के भौती गांव में धर्म परिवर्तन के चलते एक नाबालिग लड़के के घर छोड़कर…
सुप्रीम कोर्ट ने क्रेडिट कार्ड के विलंब भुगतान शुल्क को लेकर National Consumer Disputes Redressal…
जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कुछ ही घंटों के भीतर दो युवतियों द्वारा आत्महत्या…