Delhi Burari suicide case: बुराड़ी सुसाइड केस में नया मोड़, ललित की भतीजी बोली- परिवार नहीं जुड़ा था तंत्र मंत्र से

Delhi Burari suicide case: दिल्ली के बुराड़ी 11 मौतों की गुत्थी सुलझने की बजाय दिन-ब-दिन उलझती जा रही है. इस केस में मास्टरमांइड बताए जा रहे ललित भतीजी ने बताया कि उनका परिवार किसी भी अंधविश्वास और तंत्र मंत्र से नहीं जुड़ा था.

Advertisement
Delhi Burari suicide case: बुराड़ी सुसाइड केस में नया मोड़, ललित की भतीजी बोली- परिवार नहीं जुड़ा था तंत्र मंत्र से

Aanchal Pandey

  • July 7, 2018 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के बुराड़ी 11 मौतों की गुत्थी सुलझने की बजाय दिन-ब-दिन उलझती जा रही है. दिल्ली पुलिस को लगातार बुराड़ी 11 शवों के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस लगातार इस केस में मास्टरमांइड बताए जा रहे ललित के परिवार से पूछताछ कर रही है. ललित के बड़े भाई के बेटी विशाखा चुंडावत ने तंत्र मंत्र व मोक्ष वाले रजिस्टर के कयासों को सिरे से खारिज किया है.

ललित की भतीजी विशाखा सिंह ने अपने परिवार के बारे में बताया कि हमारा परिवार एकदम नॉर्मल था वह किसी भी तंत्र मंत्र में लीन नहीं था. हमारा परिवार अंधविश्वासी भी नहीं था. ललित की भतीजी विशाखा सिंह चुंडावत का कहना है कि मेरे चाचा का नाम ललित भाटिया नहीं बल्कि ललित सिंह चुंडावत था. हमारी फैमिली में सिर्फ मेरी चचेरी बहन प्रियंका और चाची प्रतिभा अपने नाम के पीछे सर नेम के तौर पर भाटिया का प्रयोग किया करते थे. इसके अलावा पूरा परिवार अपने नाम के पीछे चुंडावत लगाते थे.

भतीजी विशाखा चुंडावत ने बताया कि हमारा पूरा परिवार प्रिंयका की शादी की तैयारियों में लगा हुआ था. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार की यह पहली शादी है इसीलिए हम सब खरीदारी में व अन्य चीजों में बिजी थे. विशाखा चुंडावत ने कहा कि मेरे चाचा ललित किसी मनोवैज्ञानिक रोग से ग्रस्त नहीं थे. वहीं स्टूल खरीदने के पीछे विशाखा ने कहा कि मेरी चाची बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी इसीलिए हो सकता है कि स्टूल खरीदे गए हो.

बुराड़ी सामूहिक सुसाइड: भाटिया परिवार के 11 लोगों की आत्महत्या में पुलिस ने तांत्रिक गीता को पकड़ा

Delhi Burari suicide case: 11 लोगों ने मौत से पहले आखिरी पांच रातों में किया ये सब, ऐसे की खुदकुशी

Tags

Advertisement