Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi Burari Mass Suicide: फोटो में देखें कैसा खुशहाल था बुराड़ी केस में तबाह हुआ 11 लोगों का भाटिया परिवार

Delhi Burari Mass Suicide: फोटो में देखें कैसा खुशहाल था बुराड़ी केस में तबाह हुआ 11 लोगों का भाटिया परिवार

Delhi Burari Mass Suicide: दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की एक साथ हुई रहस्यमयी मौत ने लोगों के बीच सनसनी फैला दी है. समझना मुश्किल हो रहा है कि ऐसी क्या वजह थी कि पूरे परिवार ने एक साथ आत्महत्या कर ली या फिर किसी और ने उनकी हत्या की है. ऐसे में हम आपको तबाह हो चुके भाटिया परिवार की वो तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसमें परिवार के सभी लोग बेहद खुश हैं.

Advertisement
burari 11 people death case
  • July 3, 2018 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के बुराड़ी इलाके में हाल ही में हुई एक साथ एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत से सनसनी फैल गई. सभी के शरीर घर से ऊपर लगी लोहे की रॉड से टंगे पाए गए. सभी के हाथ और मुंह बंधे हुए थे. जबकि घर की मुखिया नारायण देवी की लाश दूसरे कमरे में पाई गई. सभी शवों का पोस्टमार्टन हो चुका है.

इस दौरान कहा जा रहा है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में पूरे परिवार ने मोक्ष प्राप्त करने के लिए सामूहिक आत्महत्या कर ली. कहा जा रहा है कि परिवार हद से भी ज्यादा धार्मिक था. वहीं नारायण देवी की बेटी सुजाता का कहना है कि भाटिया परिवार भगवान के अलावा किसी की पूजा नहीं करता था. ये हत्या का मामला है, इसकी जांच की जानी चाहिए. मामले को लेकर जांच जारी है. इसके पीछ की सच जो भी हो लेकिन इस घटना के साथ ही एक हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया. मामला इतना उलझा हुआ है कि इसे समझना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो रहा है.

 

Delhi Burari Death Mystery: तंत्र-मंत्र, अंधविश्वास के बीच घर के बाहर निकले 11 पाइपों में छुपा है मौत का राज?

दिल्ली बुराड़ी 11 रहस्यमय मौत केस Live Updates: मृतक की बहन बोलीं- भगवान की भक्ति करता था परिवार न कि तंत्र मंत्र

Tags

Advertisement