नई दिल्ली. दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की मौत मामले में नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इन मौतों के पीछे अभी भी संस्पेंस बना हुआ है कि यह आत्महत्या थी या हत्या. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबरें आ रही हैं कि जहां 10 लोगों के शव लटके मिले थे वहीं पुलिस को 2 रजिस्टर बरामद हुए हैं जो इस पूरी मर्डर मस्ट्री को बयां करते हैं. इस रजिस्टर में इन मौतों की पूरी पटकथा लिखी थी और इसी पटकथा के अनुसार ही घर में 10 शव लटके हुए मिले.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों रजिस्टरों के 35 पन्नों में मौत का पूरा प्लान लिखा हुआ है. इसी रजिस्टर में लिखा था कि रात में एक बजे के बाद जाप शुरू करो, प्रत्येक व्यक्ति को मौत के पहले अपनी आंखें बंद करें और मौत के समय लटकने से आपको छटपटाहट होगी इसीलिए अपने हाथों पर कपड़ा बांध लें. साथ ही रजिस्टर में लिखा था कि इस काम को करने के लिए शनिवार और गुरुवार का दिन बेहद शुभ रहेगा.
इस रजिस्टर में मोक्ष के बारे में लिखा है हालांकि इस रजिस्टर में किसी धार्मिक गुरु या किसी का नंबर इत्यादि कुछ नहीं लिखा है. पुलिस ने बताया था कि घर से हैंडरिटन नोट्स मिले हैं. जिनसे प्रतीत होता है कि पूरा परिवार किसी आध्यात्मिक-धार्मिक प्रैक्टिस में लिप्त था. इसी आधार पर पुलिस तंत्र मंत्र से इस मिस्ट्री को जोड़ कर देख रही है. हालांकि पुलिस ने घर बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. बता दें बुजुर्ग महिला के गले पर कई निशान मिले थे वही घर के 10 सदस्य फांसी पर लटके मिले हैं.
…तो गैंग वॉर के कारण दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की जान चली गई!
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…