Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बुराड़ी मौत मामला: रजिस्टर में लिखी थी मर्डर की पूरी पटकथा, आंख और हाथ में पट्टी बांधकर लटकने से मिलेगा मोक्ष

बुराड़ी मौत मामला: रजिस्टर में लिखी थी मर्डर की पूरी पटकथा, आंख और हाथ में पट्टी बांधकर लटकने से मिलेगा मोक्ष

नई दिल्ली के बुराड़ी 11 मौत मामले में सनसनीखेज खुलासा करने वाले दो रजिस्टर मिले है. जिसमें इन मौतों की पूरी पटकथा लिखी थी. रजिस्टर में मौतों का पूरा प्लान लिखा हुआ था और ठीक उसी प्रकार ये मौतें हुई हैं. इसी आधार पर पुलिस ने कहा कि पूरा परिवार किसी आध्यात्मिक-धार्मिक प्रैक्टिस में लिप्त था.

Advertisement
Delhi Burari deaths
  • July 2, 2018 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की मौत मामले में नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इन मौतों के पीछे अभी भी संस्पेंस बना हुआ है कि यह आत्महत्या थी या हत्या. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबरें आ रही हैं कि जहां 10 लोगों के शव लटके मिले थे वहीं पुलिस को 2 रजिस्टर बरामद हुए हैं जो इस पूरी मर्डर मस्ट्री को बयां करते हैं. इस रजिस्टर में इन मौतों की पूरी पटकथा लिखी थी और इसी पटकथा के अनुसार ही घर में 10 शव लटके हुए मिले.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों रजिस्टरों के 35 पन्नों में मौत का पूरा प्लान लिखा हुआ है. इसी रजिस्टर में लिखा था कि रात में एक बजे के बाद जाप शुरू करो, प्रत्येक व्यक्ति को मौत के पहले अपनी आंखें बंद करें और मौत के समय लटकने से आपको छटपटाहट होगी इसीलिए अपने हाथों पर कपड़ा बांध लें. साथ ही रजिस्टर में लिखा था कि इस काम को करने के लिए शनिवार और गुरुवार का दिन बेहद शुभ रहेगा.

इस रजिस्टर में मोक्ष के बारे में लिखा है हालांकि इस रजिस्टर में किसी धार्मिक गुरु या किसी का नंबर इत्यादि कुछ नहीं लिखा है. पुलिस ने बताया था कि घर से हैंडरिटन नोट्स मिले हैं. जिनसे प्रतीत होता है कि पूरा परिवार किसी आध्यात्मिक-धार्मिक प्रैक्टिस में लिप्त था. इसी आधार पर पुलिस तंत्र मंत्र से इस मिस्ट्री को जोड़ कर देख रही है. हालांकि पुलिस ने घर बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. बता दें बुजुर्ग महिला के गले पर कई निशान मिले थे वही घर के 10 सदस्य फांसी पर लटके मिले हैं.

बुराड़ी: अब तंत्र-मंत्र के एंगल से 11 मौतों की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, पुलिस को घर से मिले धार्मिक नोट्स

…तो गैंग वॉर के कारण दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की जान चली गई!

Tags

Advertisement