देश-प्रदेश

Delhi Burari 11 Death Mystery LIVE Updates: ललित के सपनों में आते थे स्वर्गवासी पिता, रजिस्टर से मिले अहम सबूत

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस को बुराड़ी केस में नए सुराग मिले हैं. पुलिस के अनुसार ललित के पिता की फ़ोटो जो उसके सपने में आते थे. इनका नाम भोपाल दास था जिनकी मृत्यु साल 2007 में हुई थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि ललित अपने पिता के सबसे करीब था, और वो लगातार बोलता था कि उसके पिता उसके सपनों में आते हैं.

परिवार भी धीरे धीरे ललित की बातों को माने लगा और सबसे पूरा परिवार मृतक पिता की आस्था में अंधविश्वास के घेरे में घिरता चला गया, जो बाद में सबकी मौत का कारण बना. हालांकि कल ललित के भाई बहन ने इन बातों का खंडन जरूर किया था.

पुलिस के मुताबिक जो रजिस्टर को पुलिस को मिले है उसके अधिकांश पन्नो में ललित और उसके सपनों में आये स्वर्गवासी पिता की बातचीत के अंश है. पुलिस को अभी तक 27-30 रजिस्टर मिले है जो 2009 से लिखे जा रहे थे.

इससे पहले दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की सामूहिक मौत के मामले में परिवार की बेटी और मृतक ललित भाटिया और भूपेश भाटिया की बहन सुजाता ने दावा किया है कि ये हत्या का मामला है क्योंकि उसका मायका परिवार धार्मिक तो था लेकिन तंत्र-मंत्र जैसी चीजें नहीं करता था.

वहीं जांच के बाद पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार परिवार को सदस्यों ने अपनी आंखें दान की हुई थीं. वहीं घर से बरामद दो रजिस्टर और घर के पीछे दीवार पर 11 पाइप मिलने से भी परिवार के अंधविश्वासी होने का पता चला है. 

जांच में मालूम हुआ है कि घर में कंस्ट्रक्शन चल रहा था और घर में 11 पाइपों के अलावा 11 खिड़कियां थीं.  इसके अलावा टॉप फ्लोर पर जो रेलिंग लगी थी  उसमें 11 रॉड थीं. वहीं पानीपत में रहने वाली ललित और भूपेश की बहन सुजता का कहना है कि इस सब की तंत्र मंत्र से कोई लेना देना नहीं हैं. परिवार के लोग सिर्फ भगवान की भक्ति करते थे और कुछ नहीं. घर में लगे पाइप भी सिर्फ वेंटिलेशन के लिए थे.

इस बीच इंडिया न्यूज के संवाददाता ने घर बनाने वाले ठेकेदार को ढूंढ निकाला. ठेकेदार ने घर की दीवार पर 11 पाइप लगाने के रहस्य से पर्दा उठाया. ठेकेदार ने बताया कि घर के सदस्य ललित के कहने पर दीवार पर 11 पाइप लगाए गए थे. ललित ने एयर वेंटिलेशन की वजह से पाइप लगाने को कहा था. इस पर जब ठेकेदार ने पाइप के बजाय खिड़की लगाने को कहा तो ललित ने मना कर दिया और पाइप लगाने पर ही जोर दिया.

सीडीआर खंगालने में जुटी पुलिस
दिल्ली पुलिस परिवार के सभी लोगों के फोन की डिटेल निकाल रही है. साथ ही उनके घर में लगे कंप्यूटर की सर्च हिस्ट्री भी चेक की जी रही है. इसके अलावा जिस लड़के से इस परिवार की लड़की की शादी होनी थी उससे भी पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा पुलिस ने हाथ से लिखे नोट्स को जांच के लिए भेजा है.

करनी सेना अध्यक्ष ने की सीबीआई जांच की मांग
वहीं मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में करनी सेना के कुछ लोग पहुँचे हैं और कुछ देर में करनी सेना अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भी आएंगे. इनकी मांग CBI से जांच कराने की है. इससे पहले महिपाल सिंह मकराना ने ट्वीट कर कहा था कि इन लोगों को हत्या करने के बाद लटकाया गया था. इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए

बता दें कि बुराड़ी के अभी तक पूरी तरह से रहस्यमय बना हुआ है. इन मौतों के पीछे अभी भी संस्पेंस बना हुआ है कि यह आत्महत्या थी या हत्या. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबरें आ रही हैं कि जहां 10 लोगों के शव लटके मिले थे. पुलिस को 2 रजिस्टर बरामद हुए हैं जो इस पूरी मर्डर मस्ट्री को बयां करते हैं. वहीं दूसरी ओर दोनों रजिस्टरों के 35 पन्नों में मौत का पूरा प्लान लिखा हुआ है. इसी रजिस्टर में लिखा था कि रात में एक बजे के बाद जाप शुरू करो, प्रत्येक व्यक्ति को मौत के पहले अपनी आंखें बंद करें और मौत के समय लटकने से आपको छटपटाहट होगी इसीलिए अपने हाथों पर कपड़ा बांध लें.

बुराड़ी मौत मामला: रजिस्टर में लिखी थी मर्डर की पूरी पटकथा, आंख और हाथ में पट्टी बांधकर लटकने से मिलेगा मोक्ष

Aanchal Pandey

Recent Posts

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत कई सितारे गंगा में डुबकी लगाने पहुंचेंगे महाकुंभ, देखें पूरी लिस्ट

प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…

9 minutes ago

आसमानी किताब पढ़कर डॉक्टर ने बुर्के वाली का किया ऐसा इलाज़, Video देखकर माथा पीटने लगे लोग

वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…

26 minutes ago

सुप्रीम कोर्ट जैसी बद्दतमीज अदालत कहीं नही देखी.., अगले CJI ने बताया सर्वोच्च न्यायालय का सच

जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…

28 minutes ago

24 या 25 किस दिन है षटतिला एकादशी, जानिए पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…

43 minutes ago

सर्दियों में भी शीशे की तरह चमकेगा आपका चेहरा, बस फॉलो करें ये स्किन केयर ट्रेंड

आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…

48 minutes ago

12 साल की बच्ची को छेड़ रहा था पाकिस्तानी मोहम्मद, गोरों ने की ऐसी जबरदस्त कुटाई रोने के लिए भी तरसा

वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…

49 minutes ago