Delhi Burari 11 Death Mystery: नई दिल्ली के बुराड़ी में हुई 11 मौतों की गुत्थी अभी भी सुलझी नहीं है. इस मामले में क्राइंम ब्रांच पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि ललित के पिता भगवानदास उनके सपने में आया करते थे और परिवार ललित की इन बातों पर अंधा विश्वास करता था. ललित अपने परिवार से दिन में तीन बार पूजा भी करवाता था.
नई दिल्ली. दिल्ली के बुराड़ी में हुई 11 मौतों में पुलिस ने नई जानकारी दी है. पुलिस जांच में सामने आया है कि ललित अपने पिता के सबसे करीब था और पिता रोज उसके सपने में आते थे. परिवार भी धीरे धीरे ललित की बातों को आने लगा और पूरा परिवार मृतक पिता की आस्था में अंधविश्वास के घेरे में घिरता चला गया, जो बाद में सबकी मौत का कारण बना. हालांकि कल ललित के भाई बहन ने इन बातों का खंडन जरूर किया था.
कई दिन बीत जाने के बाद भी 11 शवों के मिलने पर सस्पेंस बना हुआ है. अभी तक साफ नहीं हुआ है कि इन मौतों के पीछे क्या कारण है. पुलिस ने बताया कि जो रजिस्टर मिले हैं उसके अधिकांश पन्नो में ललित और उसके सपनो में आये स्वर्गवासी पिता की बातचीत के अंश है. पुलिस को अभी तक जो रजिस्टर मिले हैं वह 2009 से लिखे जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि ललित के पिता का नाम भगवानदास था जिनकी मौत 12 साल पहले हुई थी.
बतौर मीडिया, ललित अपने परिवार को दिन में तीन बार विशेष पूजा करने को कहता था. ये पूजा सुबह 8 बजे, दोपहर 12 बजे और फिर रात 10 बजे होती थी. बता दें 30 जून को हुई इस घटना से पहले घर में बाहर से खाना मंगवाया गया था. जिसे देने आये डिलीवरी ब्वॉय से भी क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है. इसी डिलीवरी ब्वॉय ने आखिरी बार परिवार को देखा था. 30 जून के देर रात पूरा परिवार फंदे से लटका पाया गया जबकि घर की बुजुर्ग महिला दूसरे रूम में मृत पाई गईं.
बुराड़ी कांडः परिवार से कहता था ललित भाटिया, मेरे शरीर में पिता की आत्मा का वास, दिखाते हैं रास्ता
दिल्ली बुराड़ी 11 रहस्यमय मौत मामला: कौन था ललित भाटिया, 11 लोगों की मौत का संदिग्ध मास्टरमाइंड