दिल्ली: अमर कॉलोनी, मदनपुर खादर और रोहिणी में चला MCD का बुलडोजर, अवैध निर्माण हटाया गया

MCD का बुलडोजर:

नई दिल्ली।  देश की राजधानी दिल्ली को अवैध निर्माण और अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर अभियान लगातार जारी है. इसी बीच आज अमर कॉलोनी, मदनपुर खादर और के.एन. काटजू मार्ग, रोहिणी में बुलडोजर कार्रवाई हुई और अवैध निर्माण को हटाया गया।

यहां चला आज बुलडोजर-

अमर पुर कॉलोनी

अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आज अमर कॉलोनी में बुलडोजर अभियान चलाया. इस दौरान लोग खुद अपना सामान हटाते दिखे।

के.एन. काटजू मार्ग, रोहिणी

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने आज के.एन. काटजू मार्ग, रोहिणी में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान चलाया गया. इस दौरान अस्थाई निर्माण को हटाया गया।

मदनपुर खादर

राजधानी दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में आज दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया।

गरीबों का घर तोड़ा जा रहा है- अमानतुल्ला खान

नगर निगम द्वारा की गई इस अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई पर आप विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा कि गरीबों के घरों को बचाने के लिए मैं जेल जाने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि यहां कोई अतिक्रमण नहीं है और अगर कोई अतिक्रमण होता है तो मैं इस कार्रवाई को पूरा समर्थन दूंगा।

यह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Tags

against encroachment in DelhiAmar Colonybulldozerbulldozer actionBulldozer Action in DelhidelhiDelhi Hindi NewsDelhi MCD Anti-Encroachment DriveDelhi Newsdelhi today newsDhirsen MargISKCON Mandir MargKalka Ji MargKN Katju MargNDMCPrem Nagarsdmcएनडीएमसीएसडीएमसीदिल्लीबुलडोजर
विज्ञापन