नई दिल्ली। दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने आज विधानसभा में साल 2023-24 के लिए पूर्ण बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा को लेकर कई अहम घोषणाएं की। वित्त मंत्री गहलोत ने विधानसभा में 16,575 करोड़ रुपये के शिक्षा बजट का ऐलान किया। ये कुल बजट का 21 प्रतिशत है। गहलोत ने कहा […]
नई दिल्ली। दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने आज विधानसभा में साल 2023-24 के लिए पूर्ण बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा को लेकर कई अहम घोषणाएं की। वित्त मंत्री गहलोत ने विधानसभा में 16,575 करोड़ रुपये के शिक्षा बजट का ऐलान किया। ये कुल बजट का 21 प्रतिशत है। गहलोत ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 8 सालों में शिक्षा को लेकर जो वादा किया है, उसे पूरा किया है।
– गहलोत ने कहा कि शिक्षा के लिए हमने सबसे ज्यादा बजट आवंटित किया है।
– केजरीवाल सरकार ने पिछले एक साल में 24,144 शिक्षकों की सीधी पक्की नियुक्ति की है।
– सभी स्कूलों को 20-20 कंप्यूटर दिया जाएगा।
– स्कूल और उद्योग पहली बार मिलकर साथ काम करेंगे। हमारी सरकार ने स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग की शुरूआत की है।
– MCD के स्कूलों की पढ़ाई का स्तर भी ठीक किया जाएगा।
– शिक्षकों को दिए गए टैबलेट चार साल पुराने हो गए हैं, इसीलिए अब उन्हें नए टैबलेट दिए जाएंगे।
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि सरकार का प्लान दिल्ली के हर घर को सीवर से जोड़ने का है। इसके तहत सीरवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी। यमुना को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता को करीब 41 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा।
इसके साथ ही गहलोत ने बताया कि नई फ्लाईओवरों के लिए 722 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव है। दिल्ली में इस वक्त तीन अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, जहां ऊपर मेट्रो और नीचे गाड़ियां चलेंगी, इसके लिए 321 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। इसके साथ ही सड़कों-पुलों से जुड़ी योजनाओं के लिए 3126 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है।
बजट पेश होने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, आज दिल्ली का पेश होने वाला है। सब लोग आज मनीष सिसोदिया जी को बहुत मिस कर रहे हैं। लेकिन हम उनके काम को रुकने नहीं देंगे। उनके द्वारा शुरू किए गए सभी कामों को दोगुनी स्पीड से किया जाएगा।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’