नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अभी आबकारी नीति में हुए घोटाले को लेकर हंगामा थमा नहीं था कि अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार के ऊपर शिक्षा के क्षेत्र में घोटाला करने का आरोप लगा दिया है। भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली में बच्चों के भविष्य के साथ खेल रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार मनीष सिसोदिया को दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताती है। लेकिन सच्चाई ये है कि केजरीवाल सरकार राष्ट्रीय राजधानी में बच्चों के भविष्य के साथ खेलने का काम कर रही है। गौरव भाटिया ने कहा कि आप सरकार ने टॉयलेट को क्लासरूम बता दिया है।
गौरव भाटिया ने आगे कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की ‘पाप सरकार’ सरकार है। जब उसका आबकारी नीति का घोटाला सबसे सामने आया तो वो खुद को ही कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट देने लगे। भाटिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तीन महीने से जेल में हैं, लेकिन अभी तक उनको मंत्री पद से नहीं हटाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने आप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 500 स्कूल बनवाने का वादा किया था। लेकिन वो स्कूल नहीं बने। स्कूलों में 2400 कमरों की जरूरत थी, लेकिन उसको बढ़ाकर 7180 कर दिया गया। जिससे ज्यादा मुनाफाखोरी की जा सके। भाटिया ने कहा कि सारा काला धन केजरीवाल की तिजोरी में गया है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…
धार्मिक मान्यताओं और पुराणों में देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु का संबंध बहुत गहरा है।…