दिल्ली: बीजेपी बोली- AAP के डीएनए में है भ्रष्टाचार, टॉयलेट को दिल्ली सरकार ने बताया स्कूल का क्लासरूम

दिल्ली: नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अभी आबकारी नीति में हुए घोटाले को लेकर हंगामा थमा नहीं था कि अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार के ऊपर शिक्षा के क्षेत्र में घोटाला करने का आरोप लगा दिया है। भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने […]

Advertisement
दिल्ली: बीजेपी बोली- AAP के डीएनए में है भ्रष्टाचार, टॉयलेट को दिल्ली सरकार ने बताया स्कूल का क्लासरूम

Vaibhav Mishra

  • August 29, 2022 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

दिल्ली:

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अभी आबकारी नीति में हुए घोटाले को लेकर हंगामा थमा नहीं था कि अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की सरकार के ऊपर शिक्षा के क्षेत्र में घोटाला करने का आरोप लगा दिया है। भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली में बच्चों के भविष्य के साथ खेल रही है।

AAP पर लगाया गंभीर आरोप

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार मनीष सिसोदिया को दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताती है। लेकिन सच्चाई ये है कि केजरीवाल सरकार राष्ट्रीय राजधानी में बच्चों के भविष्य के साथ खेलने का काम कर रही है। गौरव भाटिया ने कहा कि आप सरकार ने टॉयलेट को क्लासरूम बता दिया है।

केजरीवाल की ‘पाप सरकार’

गौरव भाटिया ने आगे कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की ‘पाप सरकार’ सरकार है। जब उसका आबकारी नीति का घोटाला सबसे सामने आया तो वो खुद को ही कट्टर ईमानदारी का सर्टिफिकेट देने लगे। भाटिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तीन महीने से जेल में हैं, लेकिन अभी तक उनको मंत्री पद से नहीं हटाया गया है।

CM की तिजोरी में काला धन

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने आप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 500 स्कूल बनवाने का वादा किया था। लेकिन वो स्कूल नहीं बने। स्कूलों में 2400 कमरों की जरूरत थी, लेकिन उसको बढ़ाकर 7180 कर दिया गया। जिससे ज्यादा मुनाफाखोरी की जा सके। भाटिया ने कहा कि सारा काला धन केजरीवाल की तिजोरी में गया है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement