नई दिल्ली. दिल्ली के ख्याला में पेशेवर फोटोग्राफर अंकित की हत्या के बाद मृतक के पिता ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए, उन्हें किसी धर्म से नफरत नहीं है. अंकित उनका इकलौता बेटा था. मनोज तिवारी ने शनिवार को अंकित के परिजनों से मुलाकात की थी. इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
वीडियो में अंकित के परिजन मनोज तिवारी से कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें सिर्फ इंसाफ चाहिए, वे किसी भी धर्म से नफरत नहीं करते. इसके आगे वे कहते नजर आ रहे हैं कि यहां कुछ लोग हमसे बात करते हैं लेकिन इसे धर्म से जोड़कर दिखा रहे हैं. टीवी पर पूरे मामले को तोड़-मरोड़कर दिखाया जा रहा है. हर जगह उल्टी सीधी न्यूज दिखाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी आ रहे हैं वे हमसे दिल से जुड़ें, फोटो खिंचवाने ना आएं.
बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान अंकित के परिजनों ने कहा कि उन्हें मुआवजा नहीं, इंसाफ चाहिए. अगर कोई हम से जुड़ रहा है तो दिल से जुड़े, फोटो खिंचवाने के लिए यहां ना आए. उन्होंने कहा कि अगर फोटो खिंचवाने के लिए आ रहे हैं तो यहां मत आइये, हम अपनी लड़ाई खुद लड़ लेंगे. हम आरोपियों के खिलाफ तो केस करेंगी ही, अगर आप आएं तो यह इंसाफ के लिए हो किसी और चीज के लिए नहीं.
इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी घटनाएं देखन दुखद है. इस मामले में मुख्यमंत्री और कई एनजीओ की चुप्पी यह संकेत देती है कि ये लोग सिर्फ राजनीतिक हित वाले मुद्दों पर ही बोलते हैं. बता दें कि गुरुवार को दिल्ली के ख्याला इलाके में पेशेवर फोटोग्राफर अंकित की कथित तौर पर प्रेम प्रसंग के चलते चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. अंकित का दूसरे संप्रदाय की लड़की से प्रेम प्रसंग था. अंकित पर हुए हमले में उसकी मां भी जख्मी हो गई थी.
दिल्लीः मदद मांगती रही अंकित की मां और फोटो लेते रहे लोग, कोई नहीं आया बचाने
दिल्ली: मुस्लिम लड़की से प्यार करने पर काटा हिंदू लड़के का गला, इलाके में बढ़ा सांप्रदायिक तनाव
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…