नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीट जीतने के बाद अब भाजपा की नजर 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है. ढाई दशक से ज्यादा वक्त से केंद्र प्रशासित प्रदेश दिल्ली की सत्ता से दूर बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के तगड़ा प्लान बनाया है. इस खास प्लान के जरिए भाजपा जेल में […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीट जीतने के बाद अब भाजपा की नजर 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है. ढाई दशक से ज्यादा वक्त से केंद्र प्रशासित प्रदेश दिल्ली की सत्ता से दूर बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के तगड़ा प्लान बनाया है. इस खास प्लान के जरिए भाजपा जेल में बंद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को असेंबली इलेक्शन में पटखनी देना चाहती है.
बीते रविवार यानी 7 जुलाई को दिल्ली बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक हुई थी. नेहरू स्टेडियम में हुई इस बैठक में पार्टी के करीब 2 हजार नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे. मीटिंग का एजेंडा 2025 का दिल्ली विधानसभा चुनाव था. बैठक के दौरान रणनीति बनी कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी जिन-जिन बूथों पर जीती है, वहां पर कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 52 पर बढ़त बनाई थी. वहीं लोकसभा सीटों की बात करें तो पार्टी ने सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में AAP और कांग्रेस ने गठबंधन करके बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. आम चुनाव के परिणाम के बाद AAP नेता गोपाल राय ने कहा था कि गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक था, विधानसभा चुनाव में दोनों दल अलग-अलग लड़ेंगे.
हरियाणा: विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में बीजेपी, इन नेता को बनाया प्रदेश अध्यक्ष