नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी रस्साकशी जारी है. मंत्री आतिशी के आरोप पर बीजेपी ने कोर्ट का रुख किया है. भारतीय जनता पार्टी ने आतिशी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
इससे पहले 29 जून को बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा दायर किए गए मानहानि के मुकदमे आप नेता आतिशी राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं. आपको बता दें कि प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी पर बीजेपी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट का रूख किया था और इसकी सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में आज हुई, इस मामले में 23 जुलाई को अगली सुनावाई होगी.
दिल्ली बीजेपी प्रवक्त प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी और सीएम केजरीवाल पर पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मानहानि का मुकदमा किया था. हालांकि सीएम केजरीवाल के खिलाफ दायर याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था. वहीं बीजेपी प्रवक्ता ने इस मामले में आतिशी से माफी मांगने को कहा था.
बीते अप्रैल महीने में मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उनके एक करीबी के माध्यम से बीजेपी ने उनसे कांटैक्ट किया था कि वह पार्टी ज्वाइन कर लें. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि उनसे कहा गया था कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें ईडी गिरफ्तार कर लेगी. आतिशी के मुताबिक केंद्रीय ईडी के माध्यम से बीजेपी उन्हें डरा की कोशिश कर रही है.
Also read…
Delhi Weather: दिल्ली में पहली बारिश का कहर, टूटा 88 साल पुराना रिकॉर्ड, हादसे में 5 लोगों की मौत
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…