नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी रस्साकशी जारी है. मंत्री आतिशी के आरोप पर बीजेपी ने कोर्ट का रुख किया है. भारतीय जनता पार्टी ने आतिशी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
इससे पहले 29 जून को बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर द्वारा दायर किए गए मानहानि के मुकदमे आप नेता आतिशी राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुईं. आपको बता दें कि प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी पर बीजेपी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट का रूख किया था और इसकी सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में आज हुई, इस मामले में 23 जुलाई को अगली सुनावाई होगी.
दिल्ली बीजेपी प्रवक्त प्रवीण शंकर कपूर ने आतिशी और सीएम केजरीवाल पर पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए मानहानि का मुकदमा किया था. हालांकि सीएम केजरीवाल के खिलाफ दायर याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था. वहीं बीजेपी प्रवक्ता ने इस मामले में आतिशी से माफी मांगने को कहा था.
बीते अप्रैल महीने में मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उनके एक करीबी के माध्यम से बीजेपी ने उनसे कांटैक्ट किया था कि वह पार्टी ज्वाइन कर लें. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि उनसे कहा गया था कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें ईडी गिरफ्तार कर लेगी. आतिशी के मुताबिक केंद्रीय ईडी के माध्यम से बीजेपी उन्हें डरा की कोशिश कर रही है.
Also read…
Delhi Weather: दिल्ली में पहली बारिश का कहर, टूटा 88 साल पुराना रिकॉर्ड, हादसे में 5 लोगों की मौत
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…