नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सीपीआई (एम) के नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकता को लेकर चर्चा हुई। 2024 के आम चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने के मिशन में जुटे नीतीश कुमार ने इससे पहले बुधवार को तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसके बाद वो आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मिले थे।
बता दें कि नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की कोशिशे रंग ला रही है। जानकारी के मुताबिक विपक्षी दल आपसी मतभेद को भुलाकर अलग-अलग राज्यों में एक साथ एक ही मंच पर आने के लिए सहमत होते दिख रहे हैं। ऐसे में अब विपक्षी पार्टियों के बीच नीतीश कुमार की भूमिका काफी बढ़ गई है। बुधवार को नीतीश कुमार से मुलाकात को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी ने ऐतिहासिक बताया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करने के बाद आज शाम पटना वापस लौट जाएंगे।
उधर, विपक्षी नेताओं से मुलाकात को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि नीतीश प्रधानमंत्री बनने के लिए कांग्रेस का दरवाजा खटखटा रहे हैं। बहुत मुश्किल से उन्हें राहुल गांधी का अपॉइंटमेंट मिला है। गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की इच्छा सभी विपक्षी नेताओं के अंदर है। लेकिन नीतीश कुमार उसमें प्रबल हैं, इसीलिए वे सबसे मिलने जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार जान लें कि 2024 में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश की राजनीतिक दुर्गति होना अभी बाकी है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…